रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये खास रिकॉड! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये खास रिकॉड!


<-- ADVERTISEMENT -->



ऑफ स्पिनर आर अश्विन पिछले कई सालों से टीम इंडिया के मैच जिताऊ गेंदबाज हैं। खासतौर पर वर्ल्ड टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। ये अश्विन की ही गेंदबाजी है जिसने भारत को फाइनल तक पहुंचाया और अब खिताबी मुकाबले में वो इस टूर्नामेंट के नंबर 1 गेंदबाज भी बन गए हैं।


आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जैसे ही दो विकेट झटके वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 71 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी बन गए। अश्विन ने पैट कमिंस और स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ा। पैट कमिंस के नाम 70 विकेट थे और इस पारी से पहले अश्विन और स्टुअर्ट ब्रॉड के 69-69 विकेट थे। 


बता दें अश्विन ने महज 26 पारियों में 71 विकेट अपने नाम किये हैं जबकि पैट कमिंस को 70 विकेट लेने के लिए 28 पारियां लगी। अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी पारी में टॉम लैथम और डेवॉन कॉनवे के विकेट झटके। लैथम ने अश्विन को आगे बढ़कर खेलना चाहा लेकिन वो नाकाम रहे और स्टंप आउट हो गए। 


डेवॉन कॉनवे भी अश्विन की स्लाइडर गेंद का शिकार हुए। अश्विन की सीधी गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: