रिलेशन के दौरान महिलाओं में वियाग्रा से भी ज्यादा काम करती हैं ये दवा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रिलेशन के दौरान महिलाओं में वियाग्रा से भी ज्यादा काम करती हैं ये दवा


<-- ADVERTISEMENT -->



रिलेशन बनाना महिला और पुरुष दोनों के लिए जरुरी है। यह आरामदायक अहसास होता है। लेकिन हाल ही में किए गए एक शोध में एक ऐसी ही मेडिसिन के बारे में पता चला है जो महिलाओं के लिए कामइच्‍छे जगाने वाली दवाई का काम करती है। एक शोध में सामने आया है कि महिलाओं में एंटी-डिप्रेशन की दवा वियाग्रा की तरह काम करती है। डिप्रेशन खत्म हो ना हो, सोई हुई इच्छा जरूर जाग उठती है। 

वियाग्रा से भी ज्यादा काम करती हैं ये दवा

अध्ययन में यह बात सामने आई है कि महिलाओं पर एंटी डिप्रेशन की दवा वियाग्रा की तरह काम करती है। ये दवा उन्हें रोमांटिक बना सकती है। डिप्रेशन में की बीमारी में महिलाओं को दी जाने वाली दवा भावनाओं को जगाती है। शोध में पाया गया है कि फिलिबेनसरीन नाम की यह दवाई डिप्रेशन की बीमारी में महिलाओं को दी जाती है, लेकिन यह सेक्स की भावनाओं को बढ़ाने में बेहद असरदार होती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलिना के स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर जॉन एम थॉर्प ने बताया कि यह ट्रायल एक थैरेपी पर आधारित है जो महिलाओं को सेक्स के प्रति आर्कषित करती है। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: