सबसे ज्यादा रोमांटिक होती हैं ऐसे आंखो वाली लड़कियां, जानिए - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सबसे ज्यादा रोमांटिक होती हैं ऐसे आंखो वाली लड़कियां, जानिए


<-- ADVERTISEMENT -->


लड़कियों की कजरारी आँखों पर लड़के मरते है। आंखे ही तो होती है जो आपके अंदर की खुशी, दुख सबको बता देती है और यही आंखे तो दूसरों पर आपका प्रभाव छोड़ती है। आंखें दिल का आइना होती है, तो दिल के आइने में देखकर आप भी पता लगाइए कि कौन सी ऐसी लड़की है जो आपमें रुचि ले सकती है। 

रोमांटिक होती हैं ऐसे आंखो वाली लड़कियां

समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों की आंखें काजल के समान काली और गोल होती है वह रोमांटिक होती है।

जिस लड़की की आंखें बड़ी और लंबी होती हो, साथ ही आंखों के किनारे लालिमा है तो उनसे सावधान रहना चाहिए। इन्हें क्रोध जल्दी आता है। ऐसी लड़कियां सामाजिक क्षेत्र में अधिक सफल और प्रभावशाली होती हैं।

जिन लड़कियों की आंखें नशीली और नींद से भरी लगती हैं उनके साथ दोस्ती बढ़ाएं तो दोस्ती प्यार में बदलते देर नहीं लगती। लेकिन इन्हें कोई दूसरा साथ पसंद आ जाए तो पहले को छोड़ते भी इन्हें वक्त नहीं लगता है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: