लता मंगेशकर ने किसानों के प्रदर्शन पर कहा, समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण समाधान करने में सक्षम है भारत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

लता मंगेशकर ने किसानों के प्रदर्शन पर कहा, समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण समाधान करने में सक्षम है भारत


<-- ADVERTISEMENT -->


मुंबई। महान पार्श्व गायिका एवं भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने किसानों के प्रदर्शन पर सरकार के रुख का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि देश समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समाधान करने में सक्षम है। केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर पॉप संगीत गायिका रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य की टिप्पणी को लेकर विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद मंगेशकर ने यह कहा है। मंगेशकर (91)ने ट्विटर पर हैशटैग ‘इंडिया टूगेदर’ (भारत एकजुट है) और ‘इंडिया अगेनस्ट प्रोपगेंडा’ (दुष्प्रचार के खिलाफ है भारत) के साथ अपनी एक टिप्पणी में कहा, ‘‘भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं।’’ मंगेशकर ने लिखा, ‘‘एक गौरवान्वित भारतीय के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमसौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं। जय हिंद।’’ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अजींके रहाने ने भी इसी तरह की अपील की है। 
 

इसे भी पढ़ें: भारत को निशाना बनाने वाले प्रेरित अभियान कभी सफल नहीं होंगे: विदेश मंत्री एस जयशंकर


विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘ आइए, हम सभी इस असहमति के दौर में एकजुट रहें। किसान हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है और मैं आश्वस्त हूं कि शांति लाने एवं एकसाथ आगे बढ़ने के लिए सभी पक्षों के बीच एक सौहार्द्रपूर्ण समाधान तलाश लिया जाएगा।’’ रहाने ने कहा, ‘‘यदि हम एकजुट रहें तो ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसका समाधान नहीं हो सकता।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: