खुद जान लें आप पर किसी ने किया है जादू-टोना, अपनाएं ये टिप्स - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

खुद जान लें आप पर किसी ने किया है जादू-टोना, अपनाएं ये टिप्स


<-- ADVERTISEMENT -->



आजकल इंसान खुद के दुःख से दुखी नहीं है बल्कि दूसरे के सुख से दुखी है। ऐसे में वह उसे नीचा गिराने के के लिए जादू टोना का सहारा लेता है चाहे वह गलत ही क्यों ना हो। आज हम आपको बताने जा रहे है कि जब तान्त्रिक प्रयोग होता तो कैसे पता करें। 

पता करने के लिए करें ये उपाय

जिस पर शक है उसके सिरहाने रात को एक लोटे मैं पानी भर कर रखे और इस पानी को गमले में या बगीचे में लगे किसी छोटे पौधे मैं सुबह डाले। एक सप्ताह मैं वो पौधा सूख जायगा। 

रात्रि को सोते समय एक हरा नीम्बू तकिये के नीचे रखे और प्रार्थना करे कि जो भी नेगेटिव क्रिया हूई इस नीम्बू मैं समाहित हो जाये। सुबह उठने पर यदि नीम्बू मुरझाया या रंग काला पाया जाता है।

आपके घर मैं अचानक अधिकतर बिल्ली,सांप, उल्लू, चमगादड़, भंवरा आदि घूमते दिखने लगे ,तो समझिये घर पर तांत्रिक क्रिया हो रही है।

भोजन में अक्सर बाल, या कंकड़ आने लगते है। घर के मन्दिर मैं अचानक आग लग जाये। घर मैं ऐसा महसूस होना की कोई आसपास है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: