नेहा धूपिया को मिला सरप्राइज बेबी शावर, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नेहा धूपिया को मिला सरप्राइज बेबी शावर, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी


<-- ADVERTISEMENT -->


फिल्म अभिनेत्री और अंगद बेदी जल्द ही अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं। नेहा और अंगद ने मई 2018 में अपनी शादी के ठीक बाद नवंबर 2018 में अपनी बेटी मेहर का स्वागत किया। नेहा ने हाल ही में उनके बेस्टीज द्वारा दी गई बेबी शावर सरप्राइस पार्टी, जिसमें सोहा अली खान ,राधिका नींदलानी ,मनप्रीत बोहरा और उनके पति अंगद, की कुछ तस्वीरें साझा की है। 

इसे भी पढ़ें: 'भुज' के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की कॉमेडी फिल्म ‘काकुडा की शूटिंग, कब होगी रिलीज? 

उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं था कि आज का दिन इस तरह से निकलेगा ।यह सबसे प्यारी और सरप्राइज बेबी शॉवर पार्टी है। नेहा के लिए यह वीक शानदार रहा। अभिनेत्री ने 27 अगस्त को अपना 41 वां जन्मदिन मनाया और जन्मदिन के कुछ दिन बाद ही उन्हें एक सरप्राइज बेबी शावर मिल गया। नेहा ने कहा आई लव यू ऑल लोड अगली बार से... थोड़ा बता देना। 

इसे भी पढ़ें: अब आपको फिल्मों में आने के लिए स्टार होने की जरूरत नहीं: सयानी गुप्ता 

हाल ही में पिंकविला के साथ एक साक्षात्कार में नेहा के पति अंगद बेदी ने कहा कि बच्चा पैदा करना ब्रह्मांड से एक आशीर्वाद है और हम वाकई खुश हैं। हमने मेहर के लिए भाई बहन रखने की सोच पर चर्चा की थी लेकिन हमें पता नहीं था यह इतनी जल्दी होगा। हम इसके आभारी हैं।




<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: