क्यों इस मंदिर में चढ़ाये जाते हैं लकड़ी के लिंग ? - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

क्यों इस मंदिर में चढ़ाये जाते हैं लकड़ी के लिंग ?

क्यों इस मंदिर में चढ़ाये जाते हैं लकड़ी के लिंग ?

<-- ADVERTISEMENT -->



यह मंदिर बैंकॉक (थाईलैंड) में ख्लोंग स्यान नदी के किनारे स्थित है। चाओ माई को प्रजनन शक्ति की देवी माना जाता है और इनकी पूजा में चढ़ावे के रूप में लकड़ी के बने छोटे और बड़े लिंगों की भेंट चढ़ाई जाती है।

आस्थावान लोगों का मानना है कि इससे देवी प्रसन्न होती हैं, और प्रजनन शक्ति का वरदान देती हैं। चाओ माई को बुद्ध पूर्व काल की एक वृक्ष-देवी माना जाता है। इस मंदिर में पूर्वी एशिया के देशों और पूरे थाईलैंड से महिलाएं आती हैं और भेंट चढ़ाकर प्रजनन का वरदान मांगती हैं।

सिंधु घाटी सभ्यता में भी लिंग और योनि पूजा के प्रमाण मिले हैं और यह मंदिर भी उसी मानवीय पुरातन आस्था को दर्शाने का एक उदाहरण है। इस मंदिर में पुरुषों का जाना निषिद्ध है, इस मंदिर में केवल महिलाएं ही जा सकती है।


<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: