मुस्लिम धर्म में 786 नंबर को को क्यों दी जाती है खास अहमियत, क्या है इसकी वजह - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मुस्लिम धर्म में 786 नंबर को को क्यों दी जाती है खास अहमियत, क्या है इसकी वजह


<-- ADVERTISEMENT -->


अक्सर आपने देखा होगा मुस्लिम धर्म में 786 नंबर को सबसे पवित्र और खास माना जाता है। किसी नोट पर 786 का सीरियल आ जाए तो लोग उसे खर्च करने की बजाय अपने पास रखना पसंद करते हैं बाकी खर्च करना इसके अलावा कई लोग अपनी गाड़ियों का नंबर भी 786 ही लेते हैं।

क्यों दी जाती है खास अहमियत

ज्योतिष में 7 नंबर को केतु का अंक माना जाता है जो पुरुष तत्व और शरीर में वीर्य की स्थिति को दर्शाता है। वहीं 8 नंबर शनि का अंक माना जाता है हालांकि शनि की गिनती नपुंसक ग्रह में होती है लेकिन ये पुरुष और स्त्री के बीच के संतुलन को बनाए रखता है। जबकि 6 नंबर शुक्र ग्रह से संबंधित है जो जन्म देने वाली शक्ति स्त्री को प्रकट करता है।

मुस्लिम लोगों का मानना है कि 786 नंबर ऊपर वाले का नंबर है और इसलिए मुस्लिम लोग इस नंबर को इतनी अहमियत देते हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: