देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 42,982 नए मामले सामने आए हैं और 533 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,18,12,114 हो गई है और अब तक कुल 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 41,726 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 3,09,74,748 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,076 है। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.35 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81 फीसदी है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,126 नये मामले आए जबकि संक्रमण से और 195 लोगों की मौत हुई है। दिन में 7,436 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 63,27,194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 1,33,410 लोगों की मौत हुई है जबकि 61,17,560 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
वहीं मुंबई पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए है एक दिन में 438 रिकवर हुए हैं और 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 4,430 है। अब तक कुल 7,13,161 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और 15,920 लोगों की मौत हो गई है।
Post A Comment:
0 comments: