केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानि 3 अगस्त को घोषित हो रहा है। CBSE की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया है कि रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा।
कोरोना वायरस के चलते बोर्ड को 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इस बार एक मूल्यांकन नीति के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. सीबीएसई द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
हाल ही में सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा की है, जिसमें 99.37 फीसदी छात्र पास हुए। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास में परीक्षा के लिए 14,30,188 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 12,96,318 छात्र पास हुए। वहीं, इस बार के रिजल्ट में लड़कियों का पलड़ा भारी रहा।
CBSE Class X Results to be announced today at 12 Noon.
— Yashveer Singh🇮🇳 (@iyashveer) August 3, 2021
Post A Comment:
0 comments: