तस्वीरों में आप देख सकेंगे कि बबीता जी ऊपर से नीचे तक मिट्टी में लिपटी नजर आ रही हैं। मुनमुन जॉर्डन में खुले आसमान के नीचे 'मड बाथ' का मजा लेती नजर आ रही हैं। मुनमुन की इन कुछ थ्रोबैक तस्वीरें ने इंटरनेट पर तापमान बढ़ा दिया है।
दरअसल, ये तस्वीरें आज की नहीं बल्कि साल 2017 की हैं जिन्हें मुनमुन ने अब शेयर किया है। इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही एक्ट्रेस से ये भी बताया कि फोटोज 2017 में उनके जॉर्डन ट्रिप की हैं। मुनमुन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'डेड सी और सेहतमंद मड बाथ। जॉर्डन 2017...'।
Post A Comment:
0 comments: