हाल ही में खेले गए टी20 मैच में भारत की तरफ सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाए। लेकिन डेनियल वेट की आतिशी अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे और फाइनल टी20 मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए।
इंग्लैंड ने 2-1 से जीती T20 सीरीज
इंग्लैंड की टीम ने 18.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज डेनियल वेट ने 56 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। वेट को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि नेट स्किवर मैन ऑफ द सीरीज बनीं।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही, ओपनर शेफाली वर्मा शून्य पर आउट हो गईं। उन्हें मैच की दूसरी गेंद पर ही केथरीन ब्रंट ने बोल्ड कर दिया। वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं हरलीन देओल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और छह रन बना कर पवेलियन लौट गईं। तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और मंधाना ने 68 रनों की साझेदारी की।
Post A Comment:
0 comments: