Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

हाथ की उंगलियां भी खोलती है कई अनकहे राज, ये उंगली देती है अशुभ संकेत


<-- ADVERTISEMENT -->





आजकल हर कोई अपने भविष्य को जानने की लालसा रखता है। इसी तरह हाथ की उंगलियां भी मनुष्य का भाग्य बताने में सहायता करती हैं। हाथ की कनिष्ठिका, अनामिका, मध्यमा, तर्जनी तथा अंगूठा इन पांचों उंगलियों का व्यक्तित्व से कनेक्शन होता है। हस्तरेखा के मुताबिक, अगर क‍िसी मनुष्य की तर्जनी उंगली अनामिका से छोटी हो तो ये अशुभ संकेत है। 

हस्तरेखा में उंगलियों देती है ये संकेत

# जिन व्यक्तियों की उंगल‍ियां लंबी एवं पतली होती हैं, वो बहुत क्रिएटिव होते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति दूसरों की सहायता करने में भरोसा रखते हैं। 

# हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक, तर्जनी उंगली लंबी होने पर मनुष्य बुद्धिमान और ज्ञानी होता है। ऐसे व्यक्तियों में लीडर बनने की क्षमता होती है।

# जिन व्यक्तियों की मध्यमा मतलब शनि की उंगली लंबी होती है वो कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते। काम को मन लगाकर पूरा करते हैं।

# हस्तरेखा के मुताबिक, ज‍िन व्यक्तियों की तर्जनी उंगली अनामिका के समान होती है, वह बहुत ईमानदार एवं वफादार होते हैं।

# हस्तरेखा में माना जाता है कि जिनकी अनामिका उंगली लंबी होती वो धन कमाने के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं।

# हस्तशास्त्र में हाथ के अंगूठे का ज्यादा मोटा होना ठीक नहीं माना जाता। मोटे अंगूठे वाले मनुष्य का व्यवहार गुस्सैला होता है। 

# अगर अंगूठा का झुकाव बाहर की तरफ होता है तो शख्स में आत्मविश्वास व कार्यकुशलता का गुण होता है।

# जिन व्यक्तियों की तर्जनी उंगुली का झुकाव मध्यमा की होता है वो विनम्र व्यक्तित्व और खुले मिजाज वाले होते हैं। मध्यमा उंगली छोटी होने पर मनुष्य निराशावादी तथा कुंठित स्वभाव का होता है। 


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: