फिल्म 'राम सेतु' से अक्षय कुमार का लुक आउट! बड़े बालों के साथ दिखाया टशन - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

फिल्म 'राम सेतु' से अक्षय कुमार का लुक आउट! बड़े बालों के साथ दिखाया टशन


<-- ADVERTISEMENT -->


सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'राम सेतु' से अपने लुक को साझा किया, क्योंकि उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी थी। अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि वह फिल्म में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभाएंगे।

इसे भी पढ़ें: 'RRR' से अजय देवगन के किरदार को लेकर सामने आयी बड़ी जानकारी, देखें तस्वीर 

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से जुड़ी तस्वीर के साथ कई जानकारी भी साझा की हैं। अक्षय ने फिल्म में अपने किरदार की एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने की यात्रा आज से शुरू हो रही है। रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभा रहा हूं। इस लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करेंगे? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है।'

फिल्म को 'तेरे बिन लादेन' के अभिषेक शर्मा द्वारा बनाया जा रहा है। अक्षय के अलावा, इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।इसके अलावा, अक्षय के पास  बहुत ही दिलचस्प फिल्मों की लाइन-अप है जिनमें से एक  'बेल बॉटम’ है जिसमें हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उन्हें 'बच्चन पांडे' में भी देखा जाएगा, जहां वह कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका में फिर से नज़र आएंगे। इसमें अरशद वारसी भी अहम भूमिका में हैं।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: