Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

वास्तु टिप्स: दक्षिण-पश्चिम दिशा में न करें वास्तु की ये गलतियां, वरना बढ़ सकता है राहू का प्रकोप


<-- ADVERTISEMENT -->




वास्तु शास्त्रों के अनुसार राहू की खराबी की स्थिति में नींद, स्वास्थ्य, आकस्मिक अवरोध और अनिर्णय की स्थिति बनती है। इससे उन्नति का मार्ग प्रभावित होता है। नैरक्त्य कोण में स्थिर एवं भारी वस्तुओं को रखा जाता है। इस दिशा में हल्की और चलायमान वस्तुओं को रखने से बचें।

न करें वास्तु की ये गलतियां

दक्षिण-पश्चिम दिशा में जल निकासी, सीढ़ी और जलभराव आदि नहीं होना चाहिए। इससे घर में सुख सौख्य के धन संचय में कमी आती है। महालक्ष्मी की कृपा कम होती है।

राहू की दिशा का भूभाग भवन के अन्य सभी स्थानों से उूंचा होना चाहिए। निचला होने पर राहू का प्रकोप बढ़ जाता है। अप्रत्याशित घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. इसे उूंचा करके ठीक किया जा सकता है।

राहू को छाया ग्रह कहा जाता है। इस दिशा में सूरज का प्रकाश नहीं पहुंचता है। यह स्थान उजले रंगों की अपेक्षा गहरे रंगों से निखरता है। 

अलमारी जैसी भारी वस्तुएं इसी दक्षिण पश्चिम में रखना शुभ होता है। इस दिशा में मुख्यद्वार भी नहीं होना चाहिए। 


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: