बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट से तहलका मचा दिया है। इस फोटोशूट में कियारा का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है।
वह वाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और एक से बढ़कर एक पोज़ देती नज़र आ रही हैं। कियारा का यह लुक देखकर उनके फैन्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कियारा इन दिनों अपनी अगली फिल्म शेरशाह को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित है। शेरशाह में कियारा विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में नज़र आएंगी। फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं।
पिछले दिनों कियारा की यह बिकिनी फोटो जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थी। कियारा इस साल की शुरुआत में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वेकेशन पर भी गई थीं।
कियारा ने कबीर सिंह, लक्ष्मी, गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इन फिल्मों में काम करके कियारा का फ़िल्मी करियर काफी चमक गया है।
कियारा ने फिल्म फगली से बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही थी। कियारा को सबसे पहले पहचान एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से मिली थी जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था।
Post A Comment:
0 comments: