जब अपने बर्ताव के कारण शाहरुख खान को खानी पड़ी की जेल की हवा, खुद किया खुलासा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जब अपने बर्ताव के कारण शाहरुख खान को खानी पड़ी की जेल की हवा, खुद किया खुलासा


<-- ADVERTISEMENT -->


शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग मानने जाते है, उनकी फैन फॉलियिंग ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़ी जबरदस्त है। शाहरुख खान बॉलीवुड के उन सितारों में गिने जाते है जिन्होंने इस इंडस्ट्री में नाम और काम अपने दम पर कमाया है ना कि किसी गॉड फादर की मदद से। ऐसे में शाहरुख खान से जुड़े ऐसे कई किस्से है जिसे लोगों नहीं जानते है। ये सब जानते है कि शाहरुख खान एक सुपरस्टार है लेकिन वह खुद को कभी सुपर स्टार नहीं मानते है और ना ही अपने होम टाउन में वह खुद को सुपर स्टार कहलवाना भी नहीं चाहते है। शाहरुख खान दिल्ली के एक सामान्य परिवार से थे, जिसने फिल्मों में हीरो बनने का समना देखा था, जिसके लिए वह मुबई आ गए थे। वह आज ना सिर्फ मुंबई का बल्कि देश का जाना माना नाम है, लेकिन वह डाउन टू अर्थ रहना पसंद करते है।

पुलिस फिर सुपरस्टार को पुलिस स्टेशन ले गई और उन्हें जेल में डाल दिया गया। वह जेल एक छोटी कोठरी में डाल दिया। जेल को देख मुझे जाने देने कि काफी गुजारिश की पर उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। शाहरुख बताते है कि वह एक छोटी सी छोटी जेल थी और इंसान का मल भी पढ़ा हुआ था। वहीं शाहरुख खान आगे कहते है कि जब उनको जमानत पर छोड़ दिया गया था तो उन्होंने संपादक को फोन किया और कहा कि "अब मैं जेल में हूं, और मुझे डर नहीं है, अब डरने की बारी तुम्हारी है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: