Covid-19: देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले, 794 लोगों की मौत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Covid-19: देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले, 794 लोगों की मौत


<-- ADVERTISEMENT -->


भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोविड-19 केस की संख्या वर्तमान में 1,32,05,926 पर है। इसमें 10,46,631 एक्टिव केस, 1,19,90,859 रिकवरी और 1,68,436 मौतें शामिल है। भारत में शुक्रवार को कोरोना से 794 मौतें हुई हैं, जो 18 अक्टूबर 2020 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है।

रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले, 794 लोगों की मौत

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, अब तक देश में वायरल बीमारी के लिए 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें शुक्रवार को 11,73,219 शामिल हैं। 794 मौतों में, महाराष्ट्र से 301, छत्तीसगढ़ से 91, पंजाब से 56, कर्नाटक से 46, गुजरात से 42, दिल्ली से 39, उत्तर प्रदेश से 36, राजस्थान से 32, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से प्रत्येक 23, केरल से 22, झारखंड से 17 और आंध्र प्रदेश और हरियाणा से प्रत्येक 11 शामिल हैं।

देश में कोविड-19 से हुई कुल 1,68,436 मौतों में, महाराष्ट्र से 57,329 शामिल हैं. इसके बाद तमिलनाडु (12,863), कर्नाटक (12,813), दिल्ली (11,196), पश्चिम बंगाल (10,378), उत्तर प्रदेश (9,039), पंजाब (7,390) और आंध्र प्रदेश (7,279) हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: