राजस्थान में कोरोना से मचा हाहाकार, 3145 नये पॉजिटिव केस और 74 लोगों की मौत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

राजस्थान में कोरोना से मचा हाहाकार, 3145 नये पॉजिटिव केस और 74 लोगों की मौत


<-- ADVERTISEMENT -->


कोरोना का कहर पुरी दुनिया में फैलता जा रहा है लेकिन इस समय हमारा देश में इसका संक्रमण तेजी से फैलता जा रहता है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मचा हाहाकार थम नहीं रहा है। रविवार को फिर से प्रदेशभर में 15809 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

प्रदेशभर में 15809 नये कोरोना संकर्मित केस के साथ ही 74 कोरोना पीड़ित मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।रविवार को राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड 3145 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जोधपुर में 1411, अलवर 1324, उदयपुर में 1103, कोटा में 701, पाली में 667 और सवाई माधोपुर में 609 नये केस सामने आये हैं।

अब मौतों का आंकड़ा भी डरावना हो चला है। रविवार को जयपुर में 13, जोधपुर में 12, कोटा में 7, पाली में 6, उदयपुर में 8 और सीकर व बीकानेर में 5-5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: