अगर चश्मे से आँख और नाक पर बन गए है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये तरीके, जल्दी मिलेगा छुटकारा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अगर चश्मे से आँख और नाक पर बन गए है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये तरीके, जल्दी मिलेगा छुटकारा


<-- ADVERTISEMENT -->




चेहरे के दाग-धब्बे आपकी खूबसूरती को ग्रहण लगा देते है। इसके लिए लोग कई तरीके अपनाते है। कई बार देखने में आता है कि चश्मे का लगातार प्रयोग करने पर, फ्रेम से नाक पर पड़ने वाले दबाव की वजह से इस पर चश्मे के फ्रेम का निशान बन जाता है। लेकिन नाक पर लगने वाले इस निशान को कुछ घरेलू उपायों से आसानी से ठीक किया जा सकता है।

अपनाएं ये घरेलू तरीके:

# संतरों के छिलकों को धूप में सुखा लें और फिर उन्हें पीस लें। अब एक चम्मच संतरे के सूखे छिलके का पाउडर लेकर उसमें आधा चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नाक में निशान वाली जगह पर लगाएं।

# खीरे के छोटे-छोटे गोल स्लाइस काटिए और इसे निशान वाली जगह पर 10 से 15 मिनट तक रगड़िये। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से मुंह धुल लीजिए। इससे आराम मिलेगा।

# नींबू का रस चेहरे के डार्क स्पॉट्स और दाग को मिटाता है। एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच पानी मिलाकर थोड़ा डायल्यूट कर लें। अब इसी रस के घोल में रूई डुबाकर चेहरे में निशान वाली जगह पर लगाएं।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: