इन लोगों के लिए सोना पहनने से मिलते हैं पारिवारिक लाभ, जानिए - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन लोगों के लिए सोना पहनने से मिलते हैं पारिवारिक लाभ, जानिए


<-- ADVERTISEMENT -->




ज्योतिष शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इससे हम जिवन को सरल बना सकते है। महिलाओं को आभूषण पहनने का शोक होता है। लेकिन कम लोगों को पता होगा कि सोने को धारण करने के ज्योतिषीय लाभ भी होते है। 

सोने के फायदे

# अगर आप कई बरसों के बाद भी संतान नहीं हो रही है तो उसे अनामिका ऊंगली में सोने की अंगूठी पहनने से लाभ होता है। 

# यदि किसी व्यक्ति को सम्मा्न या राजकीय अधिकारियों से सहयोग प्राप्त करना है तो उसे सोना अवश्य धारण करना चाहिए। 

# दांपत्य अथवा वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए गले में सोने की चेन पहनें। सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है साथ ही ये विष के प्रभाव को दूर भी करता है।

# आपका बेटा, बेटी अपने रास्ते से भटक रहे है तो उन्हें सोना पहनाना शुभ होगा। यदि आप दुबले हो और वजन सभी उपाय करने के बाद नही बढ़ पा रहा तो सोना पहनना आपके वजन को बढ़ा सकता है।

# सोने की बालियां या झुमके न पहनने से स्त्रियों में स्त्री रोग, कान के रोग, डिप्रेशन में होता है। उनमे हीन भावना घर कर चुकी होती है।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: