आपके सोने की पोजीशन खोलती है आपके जीवन के कई राज, जानिए - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आपके सोने की पोजीशन खोलती है आपके जीवन के कई राज, जानिए


<-- ADVERTISEMENT -->

अक्सर सोने की पोजीशन हमारे जीवन के कई अनकहे राज बयां करती है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। हर मनुष्य का सोने का तरीका एक-दूसरे से भिन्न होता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सोता देखकर उसके स्वभाव के बारे में काफी-कुछ जाना जा सकता है। 

पोजीशन खोलती है कई राज

# शरीर सिकोड़कर सोने वाले लोग डरपोक होते हैं। इनके मन में असुरक्षा की भावना होती है। इन्हें एक अंजाना सा भय अनुभव होता है। वे यह बात किसी को बताते नहीं हैं।

# करवट लेकर सोने वाले लोग समझौतावादी होते हैं। साफ-सुथरे रहना, अच्छा भोजन करना इन्हें प्रिय होता है। खोज करना इनका प्रमुख शौक होता है। ये आदर्श जीवन जीना पसंद करते हैं।

# कुछ लोग सोने से पहले पैर हिलाते हैं लेकिन अच्छा लक्ष्ण नहीं माना जाता। ऐसे लोगों को सदैव कोई न कोई चिंता सताती रहती है। ये स्वयं से ज्यादा परिजनों के बारे में सोचते हैं।

# जो लोग सोते समय पांवों को जकड़ लेते हैं और सारे शरीर को ढककर सोने की आदत है, ऐसे लोगों का जीवन निश्चित रूप से संघर्षपूर्ण रहता है। ये परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढाल लेते हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: