Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से बढ़ा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में इतने केस आये सामने


<-- ADVERTISEMENT -->




कोरोना के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में राजस्थान में कोरोना विकराल होता जा रहा है। सोमवार को यहां कोरोना वायरस के रिकार्ड 16,438 नये मामले सामने आये जबकि 84 मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में अभी 1,46,640 मरीज उपाचाराधीन हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 2878, जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, उदयपुर में 668, कोटा में 955, सीकर में 778, पाली में 794, राजसमंद में 601, बीकानेर में 683, भीलवाड़ा में 701, बांसवाड़ा में 605 और अजमेर में 640 नये मरीज सामने आये हैं। 

प्रदेश में इस घातक वायरस से अब कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,30,875 हो गई है जबकि इस अब तक कुल 3,685 मरीजों की जान जा चुकी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में इस दौरान 6416 मरीज ठीक हुए हैं, इन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,80,550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: