ऑरलैंडो ब्लूम का खुलासा, 'बेबी डिलिवरी के बाद पत्नी से नहीं बना पा रहा हैं शारीरिक संबंध'!! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ऑरलैंडो ब्लूम का खुलासा, 'बेबी डिलिवरी के बाद पत्नी से नहीं बना पा रहा हैं शारीरिक संबंध'!!


<-- ADVERTISEMENT -->


अक्सर हर इंसान के जीवन में बेबी के जन्म के बाद कई बदलाव आने शुरू हो जाते है। ऐसे ही एक हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम ने खुलासा किया है कि उनकी मंगेतर केटी पेरी और वो अपनी बेटी डेजी डव के जन्म के बाद पर्याप्त सेक्स नहीं कर पा रहे हैं। 

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "पर्याप्त नहीं, जबकि हमारा सिर्फ एक ही बच्चा है।" ब्लूम ने इससे पहले मॉडल मिरांडा केर से शादी की थी लेकिन उनके मुताबिक सबसे अच्छा किस ना तो पेरी ने दिया और ना केर ने। 

वहीं अपनी जिंदगी के सबसे अद्भुत प्यार को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में पेरी से पहले उनके लिए उनके बच्चे और उनका दिवंगत पालतू कुत्ता माइटी का प्यार अहम है। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा फ्लिन और मेरी बेटी डेजी डव, मेरी पेट माइटी और फिर उसके बाद मेरी मंगेतर।"



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: