फ्रेंच ऑस्कर सेरेमनी में शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ कि अफरा तफरी मच गई। ये सब तब हुआ जब हॉलीवुड एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो ने विरोध किया। उन्होंने विराध करते हुए अपने कपड़े उतार दिए। 57 साल की एक्ट्रेस जब स्टेज पर पहुंची तो उन्होंने गधे की तरह दिखने वाला कॉस्ट्यूम पहना हुआ था, जिस पर खून के धब्बे लगे हुए थे। इसके बाद उन्होंने जो किया उससे हर कोई हैरान रह गया।
एक्ट्रेस स्टेज पर भी एक दम अतरंगी स्टाइल में पहुंची थीं लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उन्होंने विरोध प्रदर्शन में स्टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए और नेकेड हो गईं।
एक्ट्रेस ने कपड़े उतारे और वह स्टेज पर नेकेड खड़ी थीं। जबकि उन्होंने अपने शरीर पर मेसेज भी लिखा था। उनके शरीर पर लिखा था- नो कल्चर, नो फ्यूचर। यानी कल्चर नहीं, तो भविष्य नहीं। इतना ही नहीं हॉलीवुड स्टार ने फ्रांस के पीएम जीन कैस्टेक्स से अपील भी की। उन्होंने अपनी पीठ पर भी एक मेसेज लिखा था, जिसमें लिखा था कि हमें हमारा कल्चर वापस दें, जीन, जिसका वैकल्पिक अर्थ यह है कि ‘हमें हमारे पैसे कमाने का जरिया वापस दे दो।
इस सेरेमनी में अल्बर्ट डुपोंटेल की डार्क कॉमेडी फिल्म ‘Adieu Les Cons’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म एक बीमार महिला की कहानी है, जो अपने बच्चे को ढूंढ़ रही है। इस फिल्म ने सेरेमनी में 7 अवॉर्ड जीते हैं, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी शामिल है।
Post A Comment:
0 comments: