दबंग सलमान ख़ान भी रखते हैं ऐसे शौक, जानकर तो आपके भी उड़ जायेंगे होश - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

दबंग सलमान ख़ान भी रखते हैं ऐसे शौक, जानकर तो आपके भी उड़ जायेंगे होश


<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का बोलबाला है। भाईजान यानी बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान के कई अजीबोगरीब शौक है। जिनके बारे में शायद ही उनके फैन्स को पता हो। क्योंकि सलमान ख़ान के शौक है जो अब तक गुप्त थे और ये किसी मीडिया की सुर्खियां भी नहीं बन पाए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे शौक बताने जा रहे है। 

सलमान ख़ान के अजीब शौक

# सलमान ख़ान के फैन्स को यह जानकर हैरानी होगी कि बचपन के दिनों में सल्लू मियां को साइकलिंग करने की लत थी।

# इसके साथ-साथ सलमान ख़ान को जामुन चुराने की अजीब लत भी थी। मगर वह, यह काम अकेले नहीं करते थे। इसके लिए सलमान अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर, दूसरों के घरों से जामुन चोरी किया करते थे।

# सलमान ख़ान ने स्विमिंग किसी स्विमर इंस्ट्रक्टर से न सिख कर एक कुएं में सीखी है। बचपन मे जब सलमान को स्विमिंग से डर लगता था तो उनकी अम्मी, उन्हें रस्सी से बांध कर पड़ोस के कुंए में फेंक देती थी।

# सलमान को सुल्तान फिल्म की तरह ही स्कूटर में घूमने का बहुत शौक था। और वह कई बार स्कूटर में बैठकर गन्ने का रस भी पीते थे। जैसा सलमान ने सुल्तान फिल्म में किया था।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: