इस कंटेस्टेंट ने जीती इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी, साथ में मिले 25 लाख-लग्जरी कार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस कंटेस्टेंट ने जीती इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी, साथ में मिले 25 लाख-लग्जरी कार


<-- ADVERTISEMENT -->



सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को अपना 12वां विनर मिल गया।  15 अगस्त के दिन इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस सीजन की ट्राॅफी पवनदीप राजन ने अपने नाम की।

 फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो  और सायली कांबले से थी।  पवनदीप को अब 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिल रहे हैं।


जज विशाल डडलानी शो फिनाले में आए हैं उन्होंने कहा कि जब मैंने पवनदीप को पहली बार आपको सुना था तो तभी लग गया था कि ये एक स्टार परफॉर्मर है।

ट्रॉफी की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही अरुणिता कांजीलाल जीत से सिर्फ एक कदम दूर फर्स्ट रनरअप बन पाईं। सायली कांबले सेकंड रनरअप,मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर,निहाल टोरो  पांचवें पर और शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रहीं।


12 घंटे चले धमाकेदार ग्रैंड फिनाले में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली जैसे स्टार्स ने शिरकत की थी। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: