ब्यूटी टिप्स: आपके चेहरे के रूखेपन और रैशेज की समस्या को दूर करता है चावल का पानी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ब्यूटी टिप्स: आपके चेहरे के रूखेपन और रैशेज की समस्या को दूर करता है चावल का पानी


<-- ADVERTISEMENT -->


अक्सर हम चावल का पानी ऐसे ही फेंक देते है लेकिन चावल का पानी आपकी स्किन को खूबसूरत और दाग-धब्बों को हटाकर ग्लोइंग बनाने का काम करता है। चावल का पानी आपके चेहरे के लिए टोनर और क्लिंजर का काम करता है। कोरिया और जपान जैसे देशों की महिलाएं माढ़ यानी चावल के पानी का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते है।

कैसे बनाएं चावल का पानी

इसके लिए चावल को प्रेशर कुकर में नहीं बनाएं बल्कि पतीले में पकाए। जब चावल पक जाएं तो इसे छान कर चावल अलग कर लें। माढ़ को एयरटाइट डब्बे में डाल कर फ्रीज में स्टोर कर दें। चावल का पानी एक बेहतरीन क्लींजर का काम करता है। आप चावल के पानी में कॉटन को डुबाएं और उसके बाद पूरे चेहरे पर लगाएं।

ये आपके मुंहासे, सूजन और रैशेज को दूर करेगा और नए मुंहासों को आने से रोकेगा भी। हालांकि, अगर आप इसका इस्तेमाल रात के वक्त करें तो ज्यादा फायदा होगा। 

अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं और उस पर पपड़ी जैसी कोई परत जम जाती है तो, चावल के पानी का इस्तेमाल करें। ये आपके ड्राई स्किन की समस्या और रुखेपन को दूर करने में मदद करता है। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: