इन घरेलू नुस्खों से कुछ ही दिनों में गायब होंगे पुराने से पुराने मस्‍से - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इन घरेलू नुस्खों से कुछ ही दिनों में गायब होंगे पुराने से पुराने मस्‍से


<-- ADVERTISEMENT -->


वैसे तो मस्से सिर्फ गौण ही नहीं बल्कि आम समस्याओं में गिनी जाती है। यह बात आप शायद न जानते हों कि मस्से 'ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस' के कारण विकसित होते हैं। हालांकि आयुर्वेदिक चिकित्सा की मदद से मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिये जानें मस्सों से आयुर्वेदिक चिकित्सा की ममद से निजात कैसे पाएं। तो आइये जानते है मस्सों के आयुर्वेदिक / घरेलू उपचार के बारे में... 


प्याज़ का छिलका - मस्सों पर नियमित रूप से प्याज़ मलने से भी मस्से गायब हो जाते हैं।

पपीता - पपीता के क्षीर को मस्सों पर लगाने से भी मस्सों के गायब होने में मदद मिलती है।


अलोवेरा - मस्सों पर अलोवेरा को दिन  में तीन बार लगायें। ऐसा एक सप्ताह तक करते रहें, मस्से गायब हो जायेंगे।

कच्चा आलू - कच्चे आलू का एक स्लाइस नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर रखने से मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: