पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार रात जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन केंद्र शासित प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।
उपराज्यपाल के पद से हटाया
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी और नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन को फिलहाल पुडुचेरी के उप राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने का कहा गया है।
Post A Comment:
0 comments: