भारतीय रेलवे में बंपर नौकरियां निकली हैं। इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि अपरेंटिस पर निकली इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों के पास अगले महीने की पांच तारीख तक आवेदन करने का मौका है। इन नौकरियों के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
ये नौकरियां सेंट्रल रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने निकाली हैं। 6 फरवरी से इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो गई है और 5 मार्च शाम 5 बजे तक अभ्यर्थियों के पास आवेदन का मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर सहित विभिन्न इकाइयों में 2532 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
रिक्त पदों का विवरण
मुंबई
कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पोस्ट
मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पोस्ट
कुर्ला डीजल शेड – 60 पोस्ट
Sr.DEE (TRS) कल्याण – 179 पोस्ट
सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पोस्ट
परेल वर्कशॉप – 418 पोस्ट
माटुंगा कार्यशाला – 547 पोस्ट
एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पोस्ट
भुसावल
कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल – 80 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पोस्ट
मनमाड वर्कशॉप – 51 पोस्ट
टीएमडब्ल्यू नासिक रोड – 49 पोस्ट
पुणे
कैरिज और वैगन डिपो – 31 पोस्ट
डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट
इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें। दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से निवेदन है कि एक बार आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता और पदों की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: