लड़कियों की जवानी में क्यों होते हैं कील मुंहासे, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपचार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

लड़कियों की जवानी में क्यों होते हैं कील मुंहासे, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपचार


<-- ADVERTISEMENT -->


अक्सर जब बच्चे जवानी में कदम रखते हैं उन्हें मुहासे आने की समस्या होने लगती है। मुंहासे जवानी पर देहलीज रखते हुए हर किसी को आते हैं। ऐसे में उन्हें क्लास और स्कूल में जाने के लिए शर्म आती है, मुहासे चेहरे पर आने से मनुष्य की पूरी तरह से पर्सनालिटी बिगड़ जाती है। शरीर में हारमोंस का निर्माण होने से मुंहासे चेहरे पर आने लगते हैं।  

कील मुंहासे का घरेलू उपचार :

# जायफल को दूध के साथ पीस ले और फिर इसे प्रभावित स्थान पर लागाएं। यह बिलकुल जादुई असर दिखता है। इससे कील मुंहासे गायब हो जाते है।

# तीन बडे चम्मच शहद और एक बडा चम्मच दालचीनि पाउडर मिलाकर लेप तैयार करे। सोने से पहले इस लेप को मुंहासे पर लगा ले और सुबह गुनगुने पानी से धो ले।

# यदि चेहरे पर मुंहासे तथा त्वचा फटी हुई है तो गिलास दूध में निंबू रस मिलाकर इसे क्लिंजर की तरह इस्तेमाल करे। इस मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाए।

# मेथी की ताजी पात्तियो के लेप को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो ले। इससे मुंहासे साफ हो जायेंगे। 



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: