कई बार आप मेहनत भी खूब करते है और पैसा भी कमाते हैं लेकिन पैसा घर में नहीं टिकता है। आपके घर में पैसा नहीं टिक रहा है तो उसकी वजह झाड़ू, नल और बेडरुम के कारण बन रहा वास्तु दोष हो सकता है। इनके अलावा पानी की निकासी और पैसे रखने की जगह पर भी ध्यान दिया जाए तो आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
घर में करें ये वास्तु उपाय
# वास्तु के अनुसार घर में बंद नल से पानी टपकना। पैसा खर्चा होने का संकेत हैं। इस वजह से कई बार धन हानि भी होती है। नल को सुधारकर पानी को बहने से रोकें। इससे चंद्रमा के दोष भी खत्म होते हैं।
# घर में टूटा हुआ कांच, पलंग, अलमारी या अन्य टूटी-फूटी चीजें संभालकर नहीं रखनी चाहिए। घर में रखे कबाड़ से पैसों की तंगी बनी रहती है। लक्ष्मीजी भी ऐसे घर में नहीं आती है।
# घर के पानी की निकासी दक्षिण या पश्चिम दिशा में होने से पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे घर में पैसा नहीं टिकता। पानी की निकासी उत्तर दिशा में होनी चाहिए।
# बेडरुम के गेट के सामने जो दीवार हो उस पर बाईं तरफ धातु की कोई चीज रखें या लटकाएं। इससे सेविंग बढ़ेगी और धन हानि नहीं होगी।
Post A Comment:
0 comments: