भारत में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में रिकॉर्ड 93,249 नए मामले आए सामने - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

भारत में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में रिकॉर्ड 93,249 नए मामले आए सामने


<-- ADVERTISEMENT -->


भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवा चुके है। 

बेकाबू हुआ कोरोना

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 लोग संक्रमित थे जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।

आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 1,16,29,289 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक तीन अप्रैल तक 24,81,25,908 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 11,66,716 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: