आपका न्यू बोर्न बेबी लेफ्टी होगा या राइटी, इस तरह स्तनपान से करें पहचान - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आपका न्यू बोर्न बेबी लेफ्टी होगा या राइटी, इस तरह स्तनपान से करें पहचान


<-- ADVERTISEMENT -->



आपके अक्‍सर देखा होगा कई लोग लेफ्टी होते हैं तो कई राइटी। यह जानने के लिए माता-पिता अक्सर तत्पर रहते है। स्‍कूल-कॉलेज के दौरान आपके आसपास कई ऐसे स्‍टूडेंट होंगे जो राइट हैंड के बजाए लेफ्ट हैंड से लिखते हैं। लेफ्ट और राइट हैंड का ये मसला काफी पुराना है, मगर ऐसा क्‍यों है ये बात आज तक किसी को पता नहीं चल पाया है। एक नए शोध में वैज्ञानिकों ने बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। बच्‍चा लेफ्टी या राइटी क्‍यों होते हैं। 

बेबी लेफ्टी होगा या राइटी

एक शोध में पता चला है कि बच्चे को स्तनपान का समयकाल उसके हाथ उपयोग करने पर असर डाल सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में हुए अध्ययन के अनुसार, जिन शिशुओं ने स्तनपान किया होता है, उनमें बाएं हाथ से काम करने वाले कम पाए गए हैं।

इसमें पाया गया कि नौ माह से ज्यादा समय तक स्तनपान करने वाले शिशु दाएं हाथ से काम करते हैं। दूसरी तरफ पाया गया कि जिन शिशुओं ने बोतल से दूध पिया, उनमें बाएं हाथ से काम करने वाले अधिक मिले।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: