अगर पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े से हैं परेशान, तो ये उपाय ला देंगे शांति - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अगर पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े से हैं परेशान, तो ये उपाय ला देंगे शांति


<-- ADVERTISEMENT -->



अक्सर पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक होना आम बात है। लेकिन अगर आए दिन ही मनमुटाव की अवस्था बनी रहती है तो ये आपके घर में वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है। इससे घर का स्थिति बिगड़ती है तथा नकारात्मकता आती है। वास्तु शास्त्र में ऐसी कई दिक्कतों से निपटने के लिए कई उपाय बताए गए हैं।

अपनाएं ये वास्तु उपाय

# वास्तु के अनुसार, यदि राधा और कृष्ण की फोटो बेडरूम में लगाई जाए तो इससे पति-पत्नी के विवाद कम होते हैं तथा उनके बीच रिलेशन बेहतर होते हैं।

# फोटो को लगाते वक़्त ये याद रखें कि उसमें केवल राधा और कृष्ण ही हों और एक दूसरे को प्रेमपूर्वक निहार रहे हों। कृष्ण के साथ फोटो में अन्य गोपियां नहीं होनी चाहिए।

# लाल रंग के फ्रेम में राधा-कृष्ण की फोटो बहुत अच्छी मानी जाती है। साथ ही इसे किसी ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां उन पर सीधी दृष्टि पड़े। 

# यदि सोकर उठने के पश्चात् आपकी पहली दृष्टि राधा-कृष्ण की फोटो पर पड़ती है, तो इसे और भी शुभ माना जाता है।

# जिस दीवार पर राधा-कृष्ण की फोटो लगी है, उसके सामने वाली दीवार पर आप अपनी और पत्नी की शादी वाली एक फोटो लगा सकते हैं। इससे भी रिलेशन बेहतर होते हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: