अजब फरमाइशों पर सोनू सूद के गजब जवाब, किसी ने मांगा फोन तो किसी ने की ठेके पहुंचाने की अपील - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अजब फरमाइशों पर सोनू सूद के गजब जवाब, किसी ने मांगा फोन तो किसी ने की ठेके पहुंचाने की अपील


<-- ADVERTISEMENT -->


नई दिल्ली: गरीबों के मसीहा बन चुके बॉलीवुड एक्टर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। लॉकडाउन के बाद से ही वह जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए कोई भी उनसे गुहार लगाता है तो सोनू फौरन मदद भिजवाते हैं। यही वजह है कि किसी ने उन्हें भगवान की उपाधि दे दी है। तो कई लोग उन्हें मसीहा के नाम से बुलाते हैं। लेकिन कई बार सोनू के पास ऐसी-ऐसी फरमाईशें आ जाती हैं कि वह उनका मजेदार जवाब देते हैं।

शादी करवा देंगे सर?

अब हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद से शादी करने के लिए मदद मांगी है। फैन ने ट्वीट कर लिखा, "आप शादी करवा देंगे क्या सर?" इसके साथ ही शख्स ने विनती करने वाला इमोजी भी बनाया। इस ट्वीट का सोनू सूद ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "क्यों नहीं..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा। बस लड़की ढूंढ़ने का कष्ट आप कर लें।" उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: