Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद अब अपने पावरफुल स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को भारत में लॉन्च करने की डेट फाइनल कर दी है। इस स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फ़ोन की भारत में कितनी कीमत होगी इसकी जानकारी सामने आ गई है। Gadgets 360 की रिपोर्ट की माने तो Mi 11 Ultra की भारत में शुरुआती कीमत 70,000 रुपये होगी। यह शाओमी का भारत में लॉन्च होने वाला सबसे महंगा फोन होगा, जो ऐप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसे फ़ोनों को टक्कर देगा। हालांकि अभी कंपनी की ओर से प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने मी 11 अल्ट्रा फोन को 'Superphone' के रूप में प्रमोट करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि ये फ़ोन चीन में लॉन्च हो चुका है और वहां इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,999 यानी लगभग 67,000 रुपये है, जबकि इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,600 रुपये) है।
Mi 11 Ultra शाओमी का पहला ऐसा फोन है जिसमें दोनों साइड में डिस्प्ले दिया है। इस फोन में 6.81 इंच का 2K WQHD+ E4 AMOLED क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले है। वहीं इसके सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में 1.1 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसमें आप सेल्फी खींच सकते हैं, नोटिफिकेशन देख सकते हैं और कई फीचर्स देख सकते हैं।
Mi 11 Ultra में Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर लगा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 67W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 50 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ही 48 MP का पेरिस्कोप टेलिफोटो और 48 MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Post A Comment:
0 comments: