IPL 2021: सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक, फिर भी पंजाब से हारा राजस्थान - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

IPL 2021: सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक, फिर भी पंजाब से हारा राजस्थान


<-- ADVERTISEMENT -->


इस कोरोना काल में आईपीएल का रोमांच लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। बीते कल अपने पहले मैच में कप्तानी कर रहे संजू सैमसन की बेहतरीन पारी के बावजूद राजस्थान रायल्स को सोमवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांच से भरपूर आईपीएल के 14वें संस्करण के चौथे मुकाबले में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस सीजन का पहला शतक

मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 217 रन बनाए। अंतिम गेंद पर सैमसन को टीम को जिताने के लिए पांच रन चाहिए थे लेकिन वह आउट हो गए। सैमसन आईपीएल के इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने गए। यही नहीं, वह कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

पंजाब से हारा राजस्थान

पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल के 50 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 91 और दीपक के 28 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 105 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: