IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, चाहर ने झटके विकेट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, चाहर ने झटके विकेट


<-- ADVERTISEMENT -->



चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। दीपक चाहर की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद फाफ दू प्लेसिस और मोइन अली की उम्दा बैटिंग की बदौलत यह लक्ष्य हासिल किया। 

अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीत का शानदार तोहफा दिया। धोनी वैसे तो आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं लेकिन सुपर किंग्स के लिए यह उनका 200वां मैच था। इससे पहले, तेज गेंदबाज दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी पंजाब की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रनों पर सीमित कर दिया।

पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मयंक अग्रवाल (0), कप्तान लोकेश राहुल (5), क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (0) और दीपक हुडा (10) के विकेट कुल 26 के योग पर ही गंवा दिए। इसके बाद शाहरुख ने कुछ शॉट्स खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: