देश में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड किये धाराशाही, 24 घंटों में रिकॉर्ड 2.3 लाख से ज्यादा मामले - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

देश में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड किये धाराशाही, 24 घंटों में रिकॉर्ड 2.3 लाख से ज्यादा मामले


<-- ADVERTISEMENT -->



देश में कोरोना ने पिछले 24 घंटों में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। इस दौरान देश में कुल 2,34,692 ताजा कोविड मामले दर्ज किए हैं। यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में 2 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए हैं। भारत में गुरुवार और शुक्रवार को 2,00,739 और 2,17,353 मामले दर्ज किए हैं।

24 घंटों में रिकॉर्ड 2.3 लाख से ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 1,341 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक 1,75,649 लोग जान गंवा चुके हैं। शुक्रवार को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई। पिछले 24 घंटों में कुल 1,23,354 मरीज रिकवर हुए हैं, 87.23 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 1,26,71,220 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 14,95,397 नमूनों का टेस्ट किया गया है। देश में अब तक 26,49,72,022 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान 30,04,544 लोगों को टीका भी लगाया गया है, इसी के साथ अब तक कुल 11,99,37,641 खुराक दी जा चुकी है।

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के दस्तक देने से अब तक का सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की रात 19,486 मामले दर्ज किए गए हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: