विलेन के वो डायलॉग्स जो बयां करते हैं जिंदगी की कड़वी सच्चाई - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

विलेन के वो डायलॉग्स जो बयां करते हैं जिंदगी की कड़वी सच्चाई


<-- ADVERTISEMENT -->




नई दिल्ली। हम उनसे प्यार करते हैं, हम उनसे नफरत करते हैं। लेकिन हम उनकी उपेक्षा नहीं कर सकते। फिल्में हमें उन्हें पसंद नहीं करने या यह मानने के लिए बाध्य करती हैं कि नायक का नैतिक आधार अधिक है, लेकिन हम कभी-कभी भूल जाते हैं कि ये लोग बुरे लोग क्यों बने। क्योंकि वे कुछ ऐसा समझते थे जिसे अच्छे लोगों ने नज़रअंदाज़ करने का फैसला किया। ऐसे में हम आपको उन खलनायकों के डायलॉग्स बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दुनिया और उसके काम को बेहतर ढंग से समझा और उनके शब्द जो सच होते हैं।

1. मैं सिर्फ आदेशों का पालन करते हुए पुरुषों की दया पर हूं...अब दोबारा कभी नहीं- मैगनेटो

2. सम्मान ने लाखों लोगों की जान ली। इसने एक को भी नहीं बचाया है- जोर्ग

3. अगर आप किसी चीज में अच्छे हैं तो इसे कभी भी मुफ्त में न करें- जोकर

4. आप जानते हैं कि सबसे डरावनी चीज क्या है? इस दुनिया में अपनी जगह को नहीं जान पाना। ये ना जान पाना कि आप यहां क्यों हैं... यही है... यह एक भयानक एहसास है- एलीजाह प्राइस

5.इस ग्रह पर प्रत्येक स्तनपायी सहज रूप से आसपास के वातावरण के साथ एक प्राकृतिक संतुलन विकसित करता है लेकिन आप मनुष्य नहीं करते हैं- एजेंट स्मिथ







<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: