शादी की उम्र हो गई है लेकिन कोई रिश्ता नहीं हो रहा तो करें ये वास्तु उपाय, जल्दी हो जाएगी शादी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शादी की उम्र हो गई है लेकिन कोई रिश्ता नहीं हो रहा तो करें ये वास्तु उपाय, जल्दी हो जाएगी शादी


<-- ADVERTISEMENT -->




आगे शादी की उम्र हो गई है लेकिन कोई रिश्ता नहीं हो रहा। कई बार शादी में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है, बनते-बनते बात बिगड़ जाती है या फिर कई बार रिश्ते ही नहीं आते हैं। ऐसे में घर पर काफी टैंशन का माहौल होने लग जाता है। इस वक्त अगर आप इन वास्तु के उपायों को करेंगे तो शादी जल्द होने के आसार बन जाते हैं। ये वास्तु टिप्स आएंगे आपके काम.....

- जब लोग घर आएं उन्हें इस तरह बैठाएं कि उनका मुंह घर के अंदर की ओर रहे। विवाह की बात करने वाले व्यक्तियों का मुंह बाहर की ओर होने पर बात पक्की होने की संभावना कम हो जाती है।

- जिनकी शादी की उम्र है और शादी हो नहीं रही वे लोग काले व नीलें रंग के कपड़े न पहनें। इसका कारण यह है कि काला रंग शनि, राहु और केतु इन तीनों ग्रहों का होता है जो विवाह में बाधक होते हैं।

- विवाह के योग्य व्यक्ति को सोते समय अपना पैर उत्तर की ओर और सिर दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। सोने के इस न‌ियम की अनदेखी से बचना चाह‌िए।

- ज‌िन कमरों में एक से अध‌िक दरवाजे हों उस कमरे में व‌िवाह योग्य लड़कों को सोना चाह‌िए। ज‌िन कमरों में हवा और रोशनी कम आती हो उन कमरों में नहीं सोना चाह‌िए।







<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: