BackToBollywood

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

‘एनिमल’ देखने के बाद चिल्ला-चिल्ला कर रोई इस बाहुबली सांसद की बेटी, संसद में पत्नी ने काटा बवाल

Animal Film Criticism: सिनेमाघरों में रिलीज होने के पहले दिन से, रणबीर कपूर की क्राइम-ड्रामा एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटे हुए है। इस फिल्म को लेकर कई बवाल भी हुए हैं। राज्यसभा में फिल्म के बारे में बोलते हुए, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने अपनी व्यथा जाहिर की है।

बॉक्स ऑफिस के तोड़े रिकार्ड्स
रणबीर की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। फिल्म रिलीज के 8वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 23.50 करोड़ रुपये की कमाई करी है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 560 करोड़ रुपये दुनिया भर में हो गया है। जिससे यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एनिमल में रणबीर कपूर मुख्य किरदार में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है और इसे 1 दिसंबर को टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज़ किया गया था।

Sam Bahadur Box Office Collection: एनिमल के आगे डटकर खड़ी है विक्की की फिल्म Sam Bahadur, 8वें दिन करोड़ों की कमाई कर किया कमाल

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने सिनेमाघरों में एक साथ धमाल मचाया हुआ है। दोनों फ़िल्में एक दूसरे से हेल्थी कम्पटीशन में हैं। विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने बजट के हिसाब से हर रोज कलेक्शन करते हुए धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई है।

सैम मानेकशॉ पर बेस्ड है कहानी
फिल्म 'सैम बहादुर' भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित है। विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है और इसके निर्देशक मेघना गुलजार हैं। फिल्म ने शुरुआत में धीमी कमाई की, लेकिन पॉजिटिव फीडबैक के चलते फिल्म अच्छा कमा रही है।

आठवें दिन का कलेक्शन
Sacnilk के अनुसार, 'सैम बहादुर' ने रिलीज के आठवें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे फिल्म की कुल कमाई अब 42.05 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म को 55 करोड़ के बजट में बनाया गया है लेकिन फिल्म हर रोज तगड़ा कलेक्शन करते हुए आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection: एनिमल ने शुक्रवार को भरी हुंकार, 8वें दिन की कमाई जान आप हो जाएंगे हैरान

50 करोड़ के पास हुआ कदम
फिल्म 'सैम बहादुर' ने वीकेंड तक 50 करोड़ के पास कदम बढ़ाया है, जो इसे अच्छी कमाई की तरफ ले जा रही है। फिल्म सैम बहादुर की तारीफ हो रही है वहीं आने वाले दिनों में भी फिल्म अच्छी कमाई की तरफ बढ़टी हुई दिख रही है।

यह भी पढ़ें: 2023 की इन फिल्मों के साथ करें 2024 के नए साल की शुरुआत, ये फिल्में नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

Ranbir Kapoor हुए 'ब्रह्मास्त्र 2' से बाहर? रणवीर सिंह की एंट्री, निभा सकते हैं यह अहम किरदार!

Ranveer Singh In Brahmastra 2: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों महाकाय कमाई कर रही है। 2023 जहां उनके लिए एक शानदार रहा। वहीं, 2022 में भी रणबीर कपूर ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आए थे। हम बात कर रहे हैं उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 की। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। पहले पार्ट को देखकर ही इसके दूसरे पार्ट के आने की खबरें आने लगी थीं। अब जब 'ब्रह्मास्त्र 2' आने वाली है तो सामने आ रहा है कि इसमें रणवीर सिंह नजर आएंगे। जो एक अहम किरदार निभाएंगे। तो आईये जानते हैं क्या रणबीर कपूर रिप्लेस हो गए हैं?

‘ब्रह्मास्त्र 2’ में नजर आएंगे ये एक्टर (Animal Actor Ranbir Kapoor)
बता दें, जैसे ही ब्रह्मास्त्र 2 की चर्चा हो रही है तो ऐसे में इसमें कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं, जो फिल्म में नजर आ सकते हैं। इसमें एक नाम रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में रणवीर सिंह एक अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई बड़ी जानकारी या मेकर्स की ओर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

…तो ब्रह्मास्त्र 2 में ये बनेंगे रणबीर सिंह (Ranveer Singh in Brahmastra 2)
कहा जा रहा है, ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर उर्फ शिवा के पिता ‘देव’ को लेकर काफी फैंस काफी ब्रेसब्र हो रहे थे। पहले पार्ट में देव का कैरेक्टर नजर नहीं आया था, लेकिन अब दूसरे भाग में यह किरदार लोगों के सामने आ सकता है। दोनों स्टार्स के फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। फिल्म में जो देव की थोड़ी सी झलक दिखाई थी उससे दर्शक अनुमान लगा रहे हैं कि हो सकते है ये ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कन्नड़ स्टार यश (Yash) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे नाम हों। ऐसे में एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि निर्देशक अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में देव के किरदार के लिए रणवीर सिंह को चुना है।

Animal Box Office Collection: एनिमल ने शुक्रवार को भरी हुंकार, 8वें दिन की कमाई जान आप हो जाएंगे हैरान

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक सक्सेसफुल वीक पूरा कर लिया है और लगातार बड़ी कमाई कर रही है।

8वें दिन का कलेक्शन आया सामने
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म 'एनिमल' ने 8वें दिन में 23.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

भारत और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में किया कमाल
भारत में फिल्म 'एनिमल' का कलेक्शन अब 361.08 करोड़ हो गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने 560 करोड़ को पार कर लिया है।


गदर 2 से बढ़ी आगे
फिल्म 'एनिमल' सनी देओल की 'गदर 2' के रिकॉर्ड से भी आगे निकल रही है। बात की जाये गदर 2 के आठवें दिन की तो फिल्म ने 19.5 करोड़ कमाए थे।

यह भी पढ़ें: 2023 की इन फिल्मों के साथ करें 2024 के नए साल की शुरुआत, ये फिल्में नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

तोड़ सकती है पिछले रिकॉर्ड
बात की जाये गदर 2 की तो सनी देओल की फिल्म ने भारत में 525.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उस समय गदर 2 की कुल कमाई दुनियाभर में 691 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी, और इसका कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा था। जिस तरह से हर दिन एनिमल का कलेक्शन बढ़ रहा है। उस हिसाब से एनिमल फिल्म गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आ सकती है ।


फिल्म 'Animal' की सक्सेस पर ये क्या बोल गई रश्मिका मंदाना!

फिल्म एनिमल इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है। चारों तरफ फिल्म की चर्चा हो रही है साथ ही फिल्म के प्रमोशन भी जोर-शोर से चल रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना गीतांजली का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने एनिमल और उससे जुड़े अपने किरदार के बारे में बताया।

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'एनिमल' में गीतांजलि की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी ताकत, उनका सबसे प्रशंसनीय गुण है और उन्हें इस किरदार को निभाने का हर पहलू पसंद आया।

यह भी पढ़ें: अलविदा जूनियर महमूद! 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, एक्टिंग से लेकर निर्देशन तक बनाई खास पहचान

रश्मिका मंदाना ने कहा, ''माय लव! पिछले कुछ दिनों में मुझे एनिमल के लिए जो प्यार मिल रहा है, वह इतना अद्भुत है कि यह समझ से परे है। धन्यवाद। एक कलाकार के तौर पर गीतांजलि मेरे लिए बहुत प्रिय किरदार है।"

आगे रश्मिका ने कहा "उनकी ताकत उनका सबसे प्रशंसनीय गुण है। मुझे किरदार निभाना बहुत पसंद आया। मैं 'एनिमल' की पूरी टीम के साथ सेट पर बिताए पलों को हमेशा याद रखूंगी।"

यह भी पढ़ें: 2023 की इन फिल्मों के साथ करें 2024 के नए साल की शुरुआत, ये फिल्में नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा

Animal Thursday Box Office: ‘एनिमल’ की गुरुवार को हुई छप्पर फाड़ कमाई, 7वें दिन कलेक्शन हुआ बवंडर

Animal Box Office Collection Day 7: 1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। जिस तरह से हर दिन ‘एनिमल’ का कलेक्शन बढ़ रहा है। उस हिसाब से सनी देओल की गदर 2 को दूसरे वीकेंड में पीछे छोड़ सकती है। क्योंकि पहले हफ़्ते में ‘एनिमल’ सलमान की ‘टाइगर 3’ का ऑल टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ ही चुकी है। इसका 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

जानिए 7वें दिन का क्लेकशन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 7वें दिन यानी गुरुवार को एनिमल ने 25.50 करोड़ की कमाई की है, जो कि और दिनों के मुकाबले कम है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर का दबदबा बना हुआ है। भारत में अब एनिमल का कलेक्शन 338.85 करोड़ हो गया है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो यह आंकड़ा 525 करोड़ पार हो गया है। वहीं फिल्म का बजट की बात करें तो यह 100 करोड़ के बजट में बनी है।

अगर हम गदर 2 की चर्चा करें, तो सनी देओल की फिल्म ने भारत में 525.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उस समय गदर 2 की कुल कमाई दुनियाभर में 691 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी, और इसका कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा था। जिस तरह से हर दिन एनिमल का कलेक्शन बढ़ रहा है। उस हिसाब से एनिमल गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। अगर हम छह दिनों के कलेक्शन की चर्चा करें, तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़ और छठे दिन 30.39 करोड़ की कमाई हुई थी।

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना की प्राइवेट चैट लीक, सामने आया ब्रेकअप के बाद दोनों का हाल

Himanshi Khurana and Asim Riaz Break Up: फेमस शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के कपल रहे कश्मीरी मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) और पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने 4 साल बाद अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। खुद फैंस को इसके बारे में हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर किया था। अब इसके बाद दोनों की प्राइवेट चैट लीक हो गई है। इसमें दोनों अपने ब्रेकअप के बाद की बात कर रहे हैं तो आईये आप भी देखिए आखिर लीक मैसेज क्या है...

पहले ब्रेकअप वाला पोस्ट हुआ डिलीट (First Brekup Post Delete)
हिमांशी खुराना का पहला ब्रेकअप वाला पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। फिर हिमांशी ने एक और पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा है- हमने बहुत कोशिश की, लेकिन हमें अपनी लाइफ के लिए कोई समाधान नहीं मिला। हम अब भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन किस्मत हमेशा के लिए साथ नहीं दे रही है। कोई नफरत नहीं, सिर्फ प्यार। इसे एक मैच्योर डिसीजन कहा जाता है। अब इन सारी चीजों के बाद से हिमांशी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट हो चुके हैं।

msg1822108393-51072.jpg
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की चैट लीक IMAGE CREDIT:


हिमांशी-आसिम की चैट लीक (Himanshi Khurana And Asim Riaz Private Chat Leak)

आपको बता दें, आसिम रियाज की तरफ से अभी तक ब्रेकअप को लेकर कोई कमेंट नहीं किया गया है, लेकिन एक लीक हुई इंस्टाग्राम चैट से पता चलता है कि वह हिमांशी को अपने अलग होने के कारणों पर खुलकर बात करने के लिए कह रहे हैं। आसिम और हिमांशी की प्राइवेट चैट लीक हो गई है। हिमांशी ने उस चैट में जवाब दिया है कि उन्होंने शुरुआत में ब्रेकअप का कारण अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे आसिम को निशाना बनाया जा सकता है। इस पर आसिम ने उन्हें कहा कि उन्हें बिल्कुल भी निशाना नहीं बनाया जाएगा।

अलविदा जूनियर महमूद! 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, एक्टिंग से लेकर निर्देशन तक बनाई खास पहचान

दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। अपने पूरे करियर में, वह अपनी सहज कॉमेडी और अभिनय कौशल से सिनेप्रेमियों को हंसाने में कामयाब रहे। आईये जानते हैं जूनियर महमूद की फिल्मों के बारे में -

इस तरह हुई करियर की शुरुआत
जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में मोहब्बत जिंदगी है (1966) से की। उन्होंने नौनिहाल, कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, सुहाग रात, ब्रह्मचारी, कटी पतंग, हरे रामा हरे कृष्णा, गीत गाता चल, इमानदार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, आज का अर्जुन, गुरुदेव जैसी फिल्मों में अभिनय किया। अभिनेता ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और एक रिश्ता साझेदारी का जैसे शो में कुछ समय के लिए टेलीविजन पर काम किया था। साथ ही जूनियर महमूद कई मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया।

नौनिहाल- "नौनिहाल" में जूनियर महमूद के किरदार का नाम 'गोपी' था, जो की कहानी का एक खास हिस्सा है। गोपी, एक मासूम युवा लड़का है जो की दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। जूनियर महमूद अपनी एक्टिंग से फिल्म में अपने किरदार के जरिये दर्शकों की भावनाओं से जुड़ते हैं, जिससे यह दर्शकों के लिए यादगार बन जाती है।

हाथी मेरे साथी- फिल्म "हाथी मेरे साथी" में जूनियर महमूद ने रामू नाम का किरदार निभाया था। उनकी भूमिका फिल्म में हास्य का स्पर्श जोड़ती है, जो एक आदमी और उसके हाथियों के बीच के बंधन की केंद्रीय कहानी के साथ-साथ मनोरंजन में योगदान देती है।

मेरा नाम जोकर- फिल्म "मेरा नाम जोकर" में जूनियर महमूद ने गंगा नाम की एक सर्कस कलाकार का किरदार निभाया था। उनके प्रदर्शन ने सर्कस जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाता है।

ब्रह्मचारी- फिल्म "ब्रह्मचारी" में, जूनियर महमूद ने गंगू का किरदार निभाया, जिससे उन्होंने फिल्म में अपनी हास्य शैली जोड़ी। इस फिल्म में शम्मी कपूर ने अभिनय किया था और यह अपनी मनोरंजक कहानी और जीवंत अभिनय के लिए जानी जाती थी।

कटी पतंग-फिल्म "कटी पतंग" में जूनियर महमूद ने कुंदन नाम का किरदार निभाया था। शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित फिल्म में ड्रामा और रोमांस का मिश्रण था, जिसमें जूनियर महमूद ने समग्र कथा में योगदान दिया था।

आज का अर्जुन- फिल्म "आज का अर्जुन" में जूनियर महमूद ने जॉनी का किरदार निभाया था। उनकी भूमिका ने फिल्म के समग्र मनोरंजन मूल्य में योगदान दिया, अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की मुख्य कहानी को पूरक बनाया।



सलमान की ‘टाइगर 3’ ने 25वें दिन मचाया तहलका, बुधवार को आया कमाई का सैलाब

Tiger 3 Box Office Collection Day 25: 'टाइगर 3' को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं। थिएटर्स में फैंस कम आ रहे हैं पर टिकट सस्ती मिलने की वजह से फैंस सलमान खान की फिल्म को मिस करना अभी तक नहीं भूले हैं। माना जा रहा था कि फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी, ऐसा नहीं हुआ है। फिल्म हर दिन कम पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। अब Sacnilk की रिपोर्ट जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ो का हिसाब-किताब बताती है उसके अनुसार बुधवार को 'टाइगर 3' ने धमाकेदार कमाई की है।

'टाइगर 3' 25वें दिन की कमाई
Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार जो आंकड़े जारी किए हैं। उससे पता चलता है कि फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के 25वें दिन यानी बुधवार 6 दिसंबर को फिल्म ने 0.17 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 281.91 करोड़ हो गई है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 281.91 करोड़ हो गई है।

Animal के एक सीन से ये एक्ट्रेस रातों रात हुई फेमस, 7 दिन से गूगल पर काट रही बवाल

Animal Actress Tripti Dimri: रणवीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के बारे में बाजार में बहुत हलचल है। लोग फिल्म की सराहना कर रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। इस दौरान, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म में रणवीर के साथ कुछ बोल्ड सीन्स के लिए चर्चा में आई हैं। इन सीन्स की वजह से तृप्ति को पहचान मिल रही है, जो पहले की फिल्मों में नहीं हुआ था।

नग्न सीन्स से तृप्ति को मिली खास पहचान
रणवीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के बारे में पहले ही खबरें थीं। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया था और ट्रेलर के बाद ही फिल्म में हिंसा की बातें छाई जा रही थीं। लेकिन फिल्म देखने वालों को बड़ी स्तब्ध कर देने वाली बात एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का रोल रहा है। तृप्ति डिमरी ने फिल्म 'एनिमल' के दूसरे हाफ में रणवीर कपूर के साथ एक लव मेकिंग सीन किया है, जिससे इस सीन का सोशल मीडिया पर तहलका मचा है। लोग इस सीन की चर्चा कर रहे हैं और तृप्ति डिमरी की पहचान में वृद्धि हुई है।


tripti_.jpg


जानिए तृप्ति डिमरी का करियर

तृप्ति डिमरी ने पहले ही चार फिल्मों में हिरोइन के रूप में अपनी पहचान बना ली है। उनका करियर छह-सात साल पुराना है, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' में एक छोटी भूमिका किया। इसके बाद, उन्होंने फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ काम किया, लेकिन इन फिल्मों की सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: 6 लाख में बनी फिल्म ने 800 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन

तृप्ति ने ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्में 'बुलबुल' और 'कला' में केंद्रीय भूमिकाओं में अच्छा काम किया है और इसके लिए सराहा गया है। एनिमल के सीन के कारण, तृप्ति डिमरी अब सुर्खियों में हैं और लोग उनके करियर की ओर ध्यान दे रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा हुईं डीपफेक का शिकार, रश्मिका- आलिया के बाद तेजी से वायरल हो रहा देशी गर्ल का वीडियो

Priyanka Chopra Deepfake Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, काजोल और आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भी डीपफेक वीडियो की शिकार हो गईं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ब्रांड का प्रचार कर रही हैं। ये वीडियो प्रियंका के एक इंटरव्यू का मॉर्फ्ड वीडियो है। ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिएट किया गया है। इसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि साल 2023 में उन्होंने 10 लाख रुपये कैसे कमाए हैं।
वायरल वीडियो में प्रियंका का चेहरा नहीं बदला गया है। उनकी आवाज के साथ छेड़छाड़ की गई है। एक्ट्रेस ने रियल में जो कहा था उसकी जगह, उनके मुंह से कुछ और ही बुलवाया जा रहा है और ये सब AI की मदद से हुआ है। मेन वीडियो से उसकी आवाज और लाइन्स को नकली ब्रांड प्रमोशन के साथ बदल दिया गया है।

msg5459281134-39826.jpg

प्रियंका का डीपफेक वीडियो
प्रियंका चोपड़ा के डीपफके वीडियो में कह रही हैं, 'सभी को हेलो, मेरा नाम प्रियंका चोपड़ा है। मैं एक मॉडल, एक्टर और सिंगर हूं। और 2023 में मैंने 1 हजार लाख रुपये कमाए हैं। मैंने फिल्मों और गाने के अलावा, दूसरे इनवेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स में भी अपना योगदान दिया है। मैं इस प्रोजेक्ट का सुझाव अपनी दोस्त रुचि भल्ला को देना चाहूंगी। आप हर हफ्ते का 3 लाख रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको उसका टेलीग्राम चैनल फॉलो और सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं।'

जूनियर महमूद का बिगड़ा चेहरा, कैंसर से ऐसी हो गई है हालत, बताई आखिरी इच्छा, बोले- मुझे…

Junior Mehmood: बॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन जूनियर महमूद की हालत काफी खराब हो गई है। उन्हें कैंसर है वो कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं जिस वजह से उनका चेहरा बेहद खराब हो गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। हाल ही में जॉनी लीवर भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। ऐसे में जूनियर महमूद ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है। आईये जानते हैं उनकी आखिरी इच्छा क्या है…

ये है जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा (Junior Mehmood Last Wish)
जूनियर महमूद के करीबी दोस्त सलाम काजी ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया- जूनियर महमूद अपने बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर और एक्टर जितेंद्र से मिलना चाहते हैं। आपको बता दें कि जूनियर महमूद ने हिंदी सिनेमा के लिजेंड्री एक्टर जितेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में काम करने के दौरान ही जितेंद्र और जूनियर महमूद के बीच दोस्ती हुई थी। अब उनकी आखिरी इच्छा सुनकर जितेंद्र उनसे मिलने पहुंचे हैं। दोनों की फोटो भी सामने आई है।

…तो ऐसी हो गई है उनकी हालत
जूनियर महमूद के खराब हेल्थ की खबर सुनकर मास्टर राजू हाल ही में उनसे मिलने पहुंचे थे। मास्टर राजू ने जूनियर महमूद के साथ अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि जूनियर महमूद की हालत काफी खराब है। उनका चेहरा भी पूरी तरह से बदल गया है। इस फोटो के साथ मास्टर राजू ने कैप्शन में लिखा है- अभी जूनियर महमूदजी के साथ हूं। इन्हें कैंसर हुआ है। प्लीज इनके लिए दुआ करें।

junior_mehmood.jpgmsg1822108393-50701.jpg


जानकारी के मुताबिक सलाम काजी जूनियर महमूद के साथ पिछले 15 साल से हैं और उन्होंने बताया कि जूनियर महमूद की तबीयत काफी खराब है। उन्होंने सचिन पिलगांवकर को मैसेज भी किया है, पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। सलाम काजी ने बताया- सचिन पिलगांवकर ने जूनियर महमूद को वीडियो कॉल किया था, पर वह निजी तौर पर मिलने नहीं आए हैं।

Ranbir Kapoor की Animal ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे चल रहे थियेटर फिर भी टिकट की मारामारी

Animal Midnight Early Morning Shows

Animal Midnight Early Morning Shows: रणबीर कपूर Maha Loot Deal LIVE 🔴 की फिल्म ‘एनिमल’ का क्रेज सातवें आसमान पर है। संदीप रेड्डी वांगा की इस धमाकेदार फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर्स के सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म देखने के लिए लोगों को टिकट नहीं मिल रही है। 

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। मुंबई में एनिमल का क्रेज कुछ ऐसा है कि थिएटर्स में फिल्म की टिकटें कम पड़ गई हैं। इस वजह से अब थिएटर मालिकों ने आधी रात और जल्दी सुबह के शोज की बुकिंग खोल दी है।

24 घंटे देखने को मिलेगी ‘एनिमल’

मुबंई के थिएटरों में 'एनिमल' के शो देर रात 1 बजे, 2 बजे तक चल रहे हैं और सुबह की शो 5:30 बजे से शुरू हो रही है। इसका मतलब 24/7 ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये की कमाई की है।

वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन 66 करोड़ की कमाई की रही। वहीं इन दो दिनों में एनिमल का टोटल कलेक्शन 129.80 करोड़ रुपये हो गया है। 

‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जवान’ जब रिलीज हुई थी उस वक्त इसकी हाइप पीक पर थी लेकिन उस हाइप को तोड़ते हुए ‘एनिमल’ आगे निकल गई है।





hh



Animal रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लाई सुनामी, रणबीर ने कई रिकॉर्ड्स कर डाले ध्वस्त

Animal Box Office Collection Day 3

Animal Box Office Collection Day 3: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। क्योंकि ‘एनिमल’ का क्रेज सातवें आसमान पर है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और हर दिन फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म रविवार को 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा भी हैं। वहीं अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

तीसरे दिन यानी रविवार को ‘एनिमल ने’ सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है। 'एनिमल' ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले हैं। इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म 'जवान' से बस 4 करोड़ ही पीछे रह गई है। बस थोड़े से आंकड़ों के लिए ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बनने से चूक गई।

जानिए एनिमल की तीसरे दिन की कमाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' ने रविवार को अब तक की सबसे अधिक कमाई की है। इस फिल्म ने तीसरे बॉक्स ऑफिस पर 72 .50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो जबरदस्त है। इसी के साथ 'एनिमल' की कुल कमाई 202.57 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं जवान की तीसरे दिन की कमाई के बारे में बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने तीसरे दिन 77.83 करोड़ का बिजनेस किया था।

शाम के शोज में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी

'एनिमल' की ऑक्यूपेंसी रविवार को जबरदस्त देखने को मिली, हिन्दी सिनेमाघरों में 79.05% ऑक्यूपेंसी नजर आई, लेकिन सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी शाम के शोज में दिखे जिसमें 86.42% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। इसके अलावा सुबह के शोज में 65.53%, दोपहर के शोज में 84.58% और रात के शोज में 86.42% की ऑक्यूपेंसी दिखी।

Animal Movie On CastleApp – Available in 1080p/720p/480p HDRIP

 Animal Movie On CastleApp – Available in 1080p/720p/480p HDRIP |  Animal Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p]


Animal Movie On CastleApp

Animal Movie Wikipedia

सबसे बहुप्रतीक्षित Bollywood Movie, "Animal", भारत और विश्व में अपनी आधिकारिक शुरुआत के करीब है। सबसे आकर्षक कलाकारों से सजी, Animal में Ranbir Kapoor को मुख्य किरदार के रूप में दिखाया गया है, इसके बाद Anil Kapoor, Booby Deol और Rashmika Mandanna जैसे नाम हैं।

Movie Name : Animal

Genre : Action, Crime, Drama, Thriller

Release Date : Dec 01, 2023

Language : Hindi , English

Source Quality: 720p 480P 360P

Rating : 7.7

Sandeep Reddy Vanga द्वारा निर्देशित, Animal मूवी पिता और पुत्र के बीच टूटते रिश्ते को दर्शाती है। इसके बाद, बेटा (Ranbir Kapoor) प्रतिशोध की तलाश में है, अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाता है और एक रईस से गैंगस्टर बेटे में बदल जाता है।

Animal Movie Details

Release Date01 December, 2023
GenreAction/Drama
DirectorSandeep Reddy Vanga
EditorSandeep Reddy Vanga
Art DirectorSagar Mali
Co-ProducerShiv Chanana/Firuzi Khan
WriterSandeep Reddy Vanga

Animal मूवी का आधिकारिक प्रीमियर 11 नवंबर 2023 को पूरे भारत में होगा, और फिल्म सिनेमा प्रिंट में पायरेटेड स्रोतों के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचेगी। हालाँकि, आप CastleApp ऐप के माध्यम से HDRip में Animal देख सकते हैं।

अन्य मूवी स्ट्रीमिंग ऐप्स के विपरीत, कैसलऐप स्ट्रीमर्स को 720p, 1080p और 4k सहित विभिन्न रिज़ॉल्यूशन में Animal मूवी देखने की अनुमति देगा। इसके अलावा, कोई विज्ञापन नहीं होगा और मूवी चलने का समय मूल रहेगा, जो कि 3:05 घंटे है।

ऋतिक बने शमशेर पठानिया, फर्स्ट लुक देख फैंस बोले WOW, फाइटर तोड़ेगी एनिमल और जवान के सभी रिकॉर्ड

Fighter First Look: ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी।'फाइटर' से ऋतिक रोशन का पहला लुक सामने आ चुका है। जिसे देखकर फैंस एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं। ये फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। 'फाइटर' के पहले लुक को शेयर कर ऋतिक रोशन ने पैटी उर्फ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के अपने रोल के बारे में भी बताया। एक्टर ने लिखा, "स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन: पैटी, डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन, पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन्स, फाइटर फॉरएवर'।


फिल्म की कहानी
ऋतिक रोशन के इस पोस्टर में दिखाया गया है कि वह एक पायलट के रोल में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक्शन और देशभक्ति के इर्दगिर्द घूमने वाली कहानी है। फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया। लोग इस पर कमेंट कर ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रणबीर संग इंटिमेट सीन ने खोली एनिमल की जोया की किस्मत, छीन ली रश्मिका की गद्दी


ऋतिक- दीपिका की केमिस्ट्री
फिल्म फाइटर में पहली बार ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करेंगी। जिसके कारण इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म फाइटर के अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी जिसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का खुला बड़ा राज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

Animal OTT Release Date: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा देखने को मिला रहा है। अभी तक फिल्म ने 250 से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। अब फैंस के लिए फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। क्रिस्टोफर कनगराज नाम के एक्स अकाउंट में बताया गया है कि एनिमल का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। जिसके चलते आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स यूजर्स को यह फिल्म देखने को मिल सकती है। हालांकि यह ऑफिशियल नहीं है। लेकिन लियो और जवान, जिनके स्ट्रीमिंग पार्ट्नर नेटफ्लिक्स थे। वह हाल ही में इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और टॉप 10 फिल्मों में शुमार है। संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी बाप बेटे के प्यार पर है, जो कि एकदम घनघोर वाला है। इस एक्शन फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि फिल्म ने पहले ही दिन हासिल कर ली है।

Animal Box Office: 'एनिमल' मंडे को लाई आंधी, चौथे दिन 400 करोड़ की कमाई कर रचा इतिहास

Box Office Collection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। पहले दिन से ही शोज़ हाउसफुल हैं और 'एनिमल' लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती दिख रही हैं। ये फिल्म बंपर पर बंपर कमाई करती जा रही है। मानों कलेक्शन की एक तरह से सुनामी ला रखी है। एनिमल ने महज 4 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार एनिमल के मंडे के आंकड़े जारी किए हैं। फिल्म ने एक बार फिर इतिहार रच दिया है।

एनिमल ने चौथे दिन रचा इतिहास (Animal Box Office Collection Day 4)
Sacnilk ने जो एनिमल के मंडे के नंबर्स बताए हैं। उसके मुताबिक फिल्म ने विशाल कलेक्शन करते हुए मंडे 4 दिसंबर रिलीज के चौथे दिन 39.9 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया है। जो वीक डेज और खासकर पहले सोमवार के लिहाज से बम्पर माना जाएगा। कुल मिलाकर फिल्म ने 4 दिनों में 241.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

'एनिमल' ने सोमवार को हिन्दी में 36 करोड़, तेलुगू में 3.5 करोड़, तमिल में 30 लाख और कन्नड़ में 9 लाख रुपए की कमाई की है। अब फिल्म धीरे-धीरे जवान (Jawan) और पठान (Pathan) जैसी बड़ी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

जानिए क्यों Ranbir Kapoor के पैर चाटना चाहते हैं राम गोपाल वर्मा? Animal को लेकर कह दी बड़ी बात

Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का अलग ही क्रेज है। इसके रिव्यू हर कोई दे रहा है। इस बीच राम गोपाल वर्मा ने 'एनिमल' के बारे में ऐसा कुछ कहा है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। राम गोपाल वर्मा ने भारद्वाज रंगन के ब्लॉग पर 'एनिमल' की समीक्षा की है। डायरेक्टर ने कहा, “बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद 'एनिमल' को लेकर काफी संघर्ष किया जाएगा और मुझे सच में विश्वास है कि यह अपनी ईमानदारी से सांस्कृतिक बदलाव ला सकती है।”

इस दौरान राम गोपाल वर्मा ने अपने रिव्यू में कई स्पॉइलर दिए हैं। उन्होंने ‘एनिमल’ के एक प्री-इंटरवल सीक्वेंस की तुलना माइकल जैक्सन के 'बीट इट’ से की है। साथ ही राम गोपाल वर्मा ने फिल्म में रणबीर के न्यूड सीन की भी सराहना की और कहा, “ये एक और टैलेंटेड पल वह है जब विजय न्यूड होकर चलता है और जश्न मनाता है..फ़क्कक।”

राम गोपाल वर्मा बोले- “रणबीर कपूर का पैर चाटना चाहता हूं”
उन्होंने आगे संदीप रेड्डी वांगा की सराहना की और कहा, “अरे संदीप वांगा, आप अपने पैरों की एक तस्वीर भेजें ताकि मैं कई कारणों से उन्हें छू सकूं। मैं तुम्हारे मुंह को चूमना चाहता हूं और रणबीर कपूर के दोनों पैरों को चाटना चाहता हूं। ट्रेलर से मैं चिंता में था कि रणबीर कुछ हद तक टॉप पर जा सकते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि मैं एक फिल्म निर्माता और सिर्फ एक दर्शक के रूप में, फिल्म देखने के बाद पूरी तरह से खुश हूं।”

संदीप रेड्डी को चूमना चाहते हैं राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, “मैंने अपने पूरे करियर में किसी एक्टर की इतनी अधिक पकड़ कभी नहीं देखी है, मैं उस एक सीन की भी तारीफ कर रहा हूं, जहां वह तृप्ति को अपना जूता चाटने के लिए कहते हैं। एनिमल देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि संदीप और बाकी मास कमर्शियल डायरेक्टर्स के बीच अंतर यह है कि वे सभी मानते हैं कि दर्शक उनसे बहुत नीचे हैं, और उनका मानना है कि सभी दर्शक बिल्कुल उनके जैसे हैं।”

Sam Bahadur की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल, तीसरे दिन की सबसे अधिक क्लेकशन

Sam Bahadur 3 Days Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रखा है। रविवार को फिल्म की कलेक्शन में बड़ी वृद्धि देखी गई है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के कारण बॉक्स ऑफिस पर हुए नुकसान के बीच ‘सैम बहादुर’ ने तीन दिनों के भीतर भारत में 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के दिन 6.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 9 करोड़ रुपये का क्लेकशन किया। अब तीसरे दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आई है।

यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। जिन्होंने पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश को बनाने में इंदिरा गांधी के साथ-साथ उनकी अहम भूमिका निभाई थी। जहां इंदिरा गांधी ने राजनीतिक धुरी पर अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला लिया, तो वहीं सैम मानेकशॉ ने सेना के सबसे आला अफसर के रूप में उनके निर्णय को सफल कर इतिहास रच दिया।

जानिए ‘सैम बहादुर’ की तीसरे दिन की कमाई
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार को तगड़ी कमाई की। पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की और दूसरे दिन करीब 9 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी उछाल दिखी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ ने तीसरे दिन 10.30 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने तीन दिनों में 25.55 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘सैम बहादुर’ की शोज में जबरदस्त ऑक्यूपेंसी
रविवार को 'एनिमल' के क्रेज के सामने ‘सैम बहादुर’ की ऑक्यूपेंसी जबरदस्त देखने को मिली, भारतीय फिल्म व्यापार पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, पुणे में 87.50 प्रतिशत, मुंबई में 67 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र या एनसीआर 60.50 में प्रतिशत, बेंगलुरु में 59.50 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 57.25 प्रतिशत, चेन्नई में 51.50 प्रतिशत थे। जबकि जयपुर में 49.75 प्रतिशत और कोलकाता में 49 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दिखी।