Also Read

Meena Kumari : एक्ट्रेस ही नहीं शानदार शायरा भी थीं ट्रेजडी क्वीन, पढ़िए उनके चुनिंदा शेर और गजलें

Meena Kumari: हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार मीना कुमारी की 1 अगस्त को जयंती है। मीना कुमारी ने बच

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,322,016

जब अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने इस दिग्गज एक्टर को कर दिया था परेशान, धर्मेंद्र से लगाई थी मदद की गुहार


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा की कहानी (Story of Rekha) को शायद ही ऐसा कोई होगा जो नहीं जानता होगा। दोनों के प्रेम संबंध के किस्से बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स (Most Popular Affairs of Bollywood) में से एक हैं। जहां अमिताभ से प्यार की बात को रेखा (Rekha) ने सरेआम कबूला था। वहीं, अमिताभ ने कभी इस बारे में कुछ नहीं बोला। दोनों के कई किस्से अक्सर मीडिया रिपोर्ट्स में लोगों को सामने आते थे। ऐसा ही एक किस्सा है जब अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने इस दिग्गज एक्टर को परेशान कर दिया था। जिसके बाद एक्टर ने धर्मेंद्र (Dharmendra) से मदद की गुहार लगाई थी।

रंजीत ने रेखा को भी साइन किया था

दरअसल हिंदी सिनेमा के निगेटिव किरदार निभाने वाले फेमस कलाकार रंजीत (Ranjeet) कारनामा नाम की फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म में रंजीत ने रेखा को भी साइन किया था। खबरों के अनुसार उस समय रेखा और अमिताभ शाम को शूटिंग खत्म होने के बाद एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड किया करते थे।

amitabh_rekha.jpg

रेखा की शिफ्ट शाम की ही रख दी

रंजीत ने कारनामा की शूटिंग के दौरान रेखा की शिफ्ट शाम की ही रख दी। रेखा ने कई बार इसे बदलवाने की बात की लेकिन रंजीत नहीं माने। जिसके बाद रेखा अकसर अपनी शिफ्ट से गायब रहने लगीं। कई दफे ऐसा हुआ तो रंजीत परेशान हो गए। उन्हें सूझ नहीं रहा था कि वो क्या करें। ऐसे में वह धर्मेंद्र के पास पहुंचे और अपनी दिक्कत बताई।

dharmendra_deni.jpg

रेखा को अपनी फिल्म से बाहर कर दें

धर्मेंद्र ने रंजीत की परेशानी देख उन्हें सलाह दी कि बेहतर यही होगा कि वह रेखा को अपनी फिल्म से बाहर कर दें और किसी दूसरी अभिनेत्री को ले लें। रंजीत ने धर्मेंद्र की बात मानकर रेखा को निकाल दिया और एक्ट्रेस फराह नाज को कास्ट किया। ये फिल्म साल 1990 में फिल्म रिलीज हुई थी, जो उस हिसाब से नहीं चली जैसी रंजीत ने सोची थी। इस तरह से धर्मेंद्र ने रंजीत की समस्या का सामाधान किया था।

यह भी पढ़ें: शराब का तो बस नाम हुआ, मीना कुमारी की जान धर्मेंद्र से मिली बेवफाई और उस थप्पड़ ने ली थी

dharmendra_rekha.jpg

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.