BackToBollywood: bollywood celebs

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label bollywood celebs. Show all posts

रेड कार्पेट पर रेड ओपन हॉट ड्रेस में Nikki Tamboli ने लाई ठंडी में गर्मी, दिखा बेहद बोल्ड रूप- वीडियो वायरल

रेड कार्पेट पर रेड ओपन हॉट ड्रेस में Nikki Tamboli ने लाई ठंडी में गर्मी, दिखा बेहद बोल्ड रूप- वीडियो वायरल


Nikki Tamboli in red open hot dress on red carpet

एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, और उन्होंने टेलीविजन के कई ऐड में काम किया जिससे उन्हें धीरे धीरे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे निक्की ने तमिल और तेलगु के कई फिल्मों में काम कर अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की, यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स भी है निक्की ने जब बिग बॉस में एंट्री किया था तो उन्होंने सब को यह कहते हुए इंटरव्यूज किया था कि वह एक हॉट और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है, हाल ही में निक्की तंबोली बिग बॉस के 14 अपकमिंग एपिसोड में आए बाकी पर राज करती दिखी, हाल ही में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है।

रेड कार्पेट पर रेड हॉट ड्रेस में निक्की तंबोली का बोल्ड रूप

कुछ समय पहले निक्की तंबोली बिग बॉस के 14 एपिसोड ने नजर आई थी कुछ कारणों वश भले इस शो को जीत नहीं पाई, लेकिन उन्होंने इस शो के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है, बिग बॉस शो के दौरान कोई टास्क ना कंप्लीट होने पर उन्हें इस सीजन के शो से बाहर जाना पड़ा, खबरों के अनुसार पता चला है कि निक्की खतरो के खिलाड़ी के 11 सीजन मे दिखने वाली है।

हाल ही में इनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है, जहां शो के दौरान निक्की तंबोली ने रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह हैवी मेकअप और अपने हेयर को क्लोज किए हुए बेहद खूबसूरत लग रही होती हैं, शो में पहुंच कैमरे के सामने दिए बेहद सुंदर अंदाज में पोज और काफी सारी फोटो भी क्लिक करवाई, वह शो में पहुंच अपने इस आउटफिट्स से सभी को काफी हैरान करती नजर आई।

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल @filmy fame पर पोस्ट किया गया है, इस वायरल वीडियो पर अब तक 3 से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं काफी सारे लोगों ने पसंद किया है, यूजर्स ने निक्की के इस आउटफिट्स की जमकर तारीफ की है।

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगर

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगर

palak-tiwari-photos-viral

Palak Tiwari Photos: पलक तिवारी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स के चलते लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. इसी बीच उनकी नई तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं.



टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. पलक अपने बोल्ड लुक्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. (Instagram: palaktiwarii)


पलक तिवारी ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है. पलक कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. (Instagram: palaktiwarii)


पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपन लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसने एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं. (Instagram: palaktiwarii


शेयर की गई तस्वीरों में पलक क्रॉप टॉप और डेनिम में नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (Instagram: palaktiwarii)


खुले बाल, बोल्ड मेकअप और शूज के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया है. बता दें, जल्द ही पलक बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली हैं. फैंस उन्हें बड़ी स्क्रिन पर देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. (Instagram: palaktiwarii)

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें


Smita Patil

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे .राज बब्बर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सफल हुए. वह कांग्रेस पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी. लेकिन राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए थे. राज बब्बर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने अपने दौर की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ फिल्में की. फिल्म निकाह में राज बब्बर की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी जिसमें उनके साथ सलमा आगा ने भी काम किया था. राज बब्बर को फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक बलात्कारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था और जीनत अमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इस फिल्म के बाद राज बब्बर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

अभिनेत्री रेखा ने किस-किस अभिनेता से शादी की है? जानिए

अभिनेत्री रेखा ने किस-किस अभिनेता से शादी की है
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का पर्सनल लाइफ बहत ही कॉन्ट्रोवर्शियल रही हैं। 65 साल की हो चुकी रेखा ने अपने फिल्मी करियर में बहत ही ज्यादा कामयाबी हासिल की हैं। लेकिन रेखा का पारिवारिक जीवन का अनुभव अच्छा नहीं रहा। रेखा का नाम कोई बॉलीवुड एक्टर के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि अक्षय कुमार के साथ भी रेखा का अफेयर था। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये उन दोनों को ही मालूम होगी।

रेखा का बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी एक समय अफेयर था। आज भी सोशल मीडिया में रेखा और अमिताभ बच्चन की अफेयर की चर्चा होती हैं। रेखा की जीवन की ये सबसे चर्चित अफेयर हैं। लेकिन रेखा का ये सबसे चर्चित अफेयर कभी शादी तक नहीं पहुंच पाया।

अक्षय और अमिताभ के अलावा रेखा का नाम विश्वजीत, साजिद खान और शत्रुघ्न सिन्हा से भी जुड़ा। लेकिन ये सब अफेयर ज्यादा चर्चा में नहीं आयें। बता दे रेखा का नाम कोई एक्टर से जुड़ा लेकिन किसी भी एक्टर के साथ रेखा ने शादी नहीं की। रेखा ने मुकेश अग्रवाल नामक एक बिजनेसमैन से शादी की थी। लेकिन रेखा का यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं रह पाया। शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने फांसी लगाकर जान दे दी। कहा जाता है कि मुकेश ने रेखा की दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दिया था।

इस सुपरस्टार की बेटी है रेखा, पिता से करती थी इतनी नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची

rekha childhood pic
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के पिता का नाम जेमिनी गणेशन है। जेमिनी साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। जेमिनी का जन्म 17 नवंबर 1920 को हुआ था। जेमिनी मूल रूप से तमिल इंडस्ट्री के एक्टर थे। रेखा, जेमिनी और पुष्पावली की बेटी है। हालांकि जेमिनी ने रेखा को कभी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया। यही वजह है की रेखा और उनके पिता के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। रेखा तो उनसे इतनी नफरत करती थी की उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची थी।

जानिए विस्तार से -

रेखा की बायोग्राफी में किया गया है खुलासा

rekha childhood pic
दरअसल, रेखा की बायोग्राफी 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' के अनुसार रेखा की मां पुष्पावली साउथ इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस हुआ करती थी। वहीं जेमिनी भी साउथ के सुपरस्टार थे। दोनों की शादी से पहले ही रेखा का जन्म हो गया था। वैसे तो जेमिनी ने चार शादियां की थी। लेकिन उन्होंने रेखा की मां पुष्पावली से शादी नहीं की थी। यही वजह रही की जेमिनी ने रेखा को अपना नाम नहीं दिया।

13 की उम्र में रेखा ने शुरू किया था करियर

rekha childhood pic
रेखा के जन्म के बाद पुष्पावली को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। जबकि जेमिनी करियर के शीर्ष पर थे। लेकिन जेमिनी ने पुष्पावली को कभी साथ नहीं रखा। इसलिए रेखा को बेहद कम उम्र में ही काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। जिसके बाद रेखा ने पढाई छोड़ महज 13 की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था की वे कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थी।

जेमिनी ने नहीं की रेखा की मदद

rekha childhood pic
रेखा को फिल्मों में काम दिलवाने के लिए पुष्पावली ने काफी संघर्ष किया। जबकि जेमिनी चाहते तो आसानी से रेखा को काम दिलवा सकते थे। लेकिन उन्होंने कभी रेखा और पुष्पावली की मदद नहीं की। ऐसे में रेखा बचपन से ही पिता से नफरत करने लगी थी। हालांकि 1994 में फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान जब रेखा और जेमिनी का सामना हुआ तो दोनों रो पड़े थे।

रेखा ने पिता को दिया था अवार्ड

दरअसल, साल 1994 में रेखा ने अपने हाथों से पिता जेमिनी को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। जैसे ही जेमिनी स्टेज पर आए सबसे पहले रेखा ने उनके पैर छू लिए थे। जिसके बाद दोनों ही एक-दूसरे को देख रोने लगे। हालांकि फिर भी रेखा पिता से इतनी नफरत करती थी की जब जेमिनी का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी। जेमिनी का निधन 22 मार्च 2005 को हुआ था।

इस सुपरस्टार की बेटी हैं रेखा, पिता से करती थीं इतनी नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची


बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा के पिता और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन का 17 नवंबर 1920 को जन्म हुआ था. रेखा अपने जन्म के साथ ही विवादों में घिरी रही. शायद इसी वजह से वह अपने पिता से नफरत भी करती थी.


रेखा की बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी के मुताबिक, रेखा की मां पुष्पावली बिन ब्याही मां बनी थी. वह अपने जमाने की मशहूर साउथ अभिनेत्री थी. वहीं रेखा के पिता जेमिनी गणेशन साउथ सिनेमा के बड़े अभिनेता थे. लेकिन उन्होंने कभी रेखा को अपना नाम नहीं दिया. जैमिनी ने 4 शादियां थी. लेकिन रेखा की मां को कभी नहीं अपनाया.


रेखा के जन्म के बाद पुष्पावली और जैमिनी के दो बच्चे और हुए. लेकिन पुष्पावली का करियर मां बनने के बाद खत्म हो गया. अपने परिवार के खर्चे चलाने के लिए रेखा ने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था.13 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में एंट्री की. 14 साल की उम्र में रेखा की पहली फिल्म आई. जेमिनी गणेशन रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से काम दिलवा सकते थे, लेकिन उन्होंने रेखा की मदद नहीं की .इसी वजह से रेखा बचपन से ही उनसे नफरत करने लगी थी.


एक बार दोनों आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे को देख कर रोने लगे. दरअसल 1994 में जेमिनी गणेशन को फिल्म फेयरअवार्ड दिया गया था और यह अवार्ड रेखा ने उन्हें अपने हाथ से दिया. रेखा ने अपने पिता के पैर भी छुए. यह देखकर दोनों भावुक हो गए. 84 साल की उम्र में जेमिनी गणेशन का निधन हो गया. लेकिन रेखा अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची थी.

जब इस हीरो के साथ वक्त बिताने के लिए रेखा ने डायरेक्टर के सामने रखी थी ऐसी शर्त

rekha and villain ranjeet secret love story

मशहूर अभिनेत्री रेखा और रंजीत से जुड़ा एक किस्सा है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. एक समय ऐसा आया जब रेखा ने रंजीत की फिल्म को छोड़ दिया था. रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ वक्त बिताने के लिए अपना फिल्म का शेड्यूल भी बदलवाना चाहा और इसी वजह से वह डायरेक्टर से भी भिड़ गई. हालांकि जब बात नहीं बनी तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

rekha and villain ranjeet secret love story

90 के दशक में रंजीत फिल्म कारनामा बना रहे थे. इस दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती थी. फिल्म में धर्मेंद्र और रेखा को साइन किया गया था. रंजीत ने फिल्म का शेड्यूल शाम का रखा था. लेकिन रेखा को इससे परेशानी थी.

rekha and villain ranjeet secret love story

एक दिन रेखा ने रंजीत से कहा- क्या तुम फिल्म का शेडूल मॉर्निंग में शिफ्ट कर सकते हो. मैं शाम के समय अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती हूं. रेखा फिल्म की लीड हीरोइन थी, इसी वजह से रंजीत ने उनकी बात मान ली. इस बात का खुलासा रंजीत ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में किया था. रंजीत ने बताया कि रेखा ने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मैं फिल्म का शेड्यूल मॉर्निंग में शिफ्ट कर लूं, क्योंकि वह शाम के समय अमिताभ के साथ समय बिताना चाहती हैं.

rekha and villain ranjeet secret love story

रंजीत अपनी फिल्म को लेकर बहुत परेशान थे. तभी धर्मेंद्र ने उन्हें सलाह दी थी वो रेखा की जगह फिल्म में अनिता राज को साइन कर लें. इसके बाद रंजीत ने यह फिल्म विनोद खन्ना और फराह नाज को लेकर बनाई. हालांकि यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. रेखा ने अमिताभ बच्चन के लिए यह फिल्म छोड़ दी थी.