Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Celebs Gossips. Show all posts

कभी बनीं कामसूत्र की टीचर तो कभी निभाया तवायफ का किरदार, ये हैं रेखा की 5 बोल्ड फिल्में


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की जिंदगी हमेशा से विवादों में घिरी रही है. रेखा ने अपना फिल्मी करियर 1970 में रिलीज हुई फिल्म सावन भादो से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. रेखा को अपने करियर के दौरान बोल्ड किरदार भी निभाने पड़े, जो शायद कोई और नहीं निभा पाता.

कामसूत्र


इसमें रेखा ने बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म के जरिए रेखा को बहुत ज्यादा सफलता मिली. इस फिल्म में रेखा ने कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर का किरदार निभाया था.

उत्सव

इस फिल्म में रेखा ने वसंतसेना की भूमिका निभाई थी, जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है. इस फिल्म में रेखा ने शेखर सुमन के साथ बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए.

खून भरी मांग


इस फिल्म में रेखा ने जो किरदार निभाया था उससे सब लोग काफी हैरान रह गए थे. रेखा ने पहले अधजल चेहरे वाली औरत का किरदार निभाया. जबकि बाद में फिल्म में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.

खिलाड़ियों का खिलाड़ी

इस फिल्म में रेखा ने अक्षय कुमार के साथ बहुत ही ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म के बाद अक्षय और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी थी.

आस्था

इस फिल्म में रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल के साथ काफी इंटीमेट सीन दिए थे. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया.

रेखा को 15 की उम्र में 25 साल बड़े अभिनेता के साथ करना पड़ा था किसिंग सीन, रातों-रात मचा दिया था तहलका


रेखा बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री है. उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन वह विवादों में भी बहुत ज्यादा रही. रेखा ने अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोर ली थी. रेखा ने अपना करियर फिल्म अंजाना सफर से शुरू किया था, जिसकी शूटिंग 1969 में शुरू हुई थी. लेकिन यह फिल्म 10 साल बाद दो शिकारी के नाम से रिलीज हुई.


इस फिल्म में रेखा ने एक सीन दिया था जिससे वह रातोंरात मशहूर हो गई थी. इस सीन में रेखा को विश्वजीत को किस करना था. उस समय रेखा केवल 15 साल की थी. लेकिन मजबूरी के चलते उन्होंने इतनी छोटी उम्र में खुद से 25 साल बड़ी हीरो के साथ किसिंग सीन देकर खूब तहलका मचाया था.


फिल्म के सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाने की कोशिश की थी. जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो कमेटी ने जांच के बाद कहा- किसिंग सीन दो लोगों का पर्सनल मामला है. अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो किसी तीसरे को भी नहीं होनी चाहिए. यह मामला इतना बढ़ गया था कि अमेरिका की लाइफ मैगजीन में इस पर कवर स्टोरी छपी थी, जिसका टाइटल था- द किसिंग क्रायसिस ऑफ इंडिया.


इस मैगजीन को फोटो चाहिए थी. इसके लिए रेखा और विश्वजीत को दोबारा बुलाकर किस सीन शूट करवाया गया था. खबरों के मुताबिक यह सीन रेखा को बिना बताए शूट किया गया था. विश्वजीत रेखा को 5 मिनट तक किस करते रहे और वह कुछ नहीं बोली. डायरेक्टर राजा नवाठे ने भी कट नहीं बोला था और यह सीन चलता रहा.

रेखा हैं इस सुपरस्टार की बेटी, पिता से करती थीं नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं हुई थी शामिल

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. जेमिनी गणेशन ने तमिल सिनेमा में मुख्य रूप से काम किया. रेखा की मां पुष्पावली और जेमिनी गणेशन का विवाह नहीं हुआ था. इसी वजह से रेखा अपने जन्म के साथ ही विवादों में घिर गई. इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करती थी.

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा ने अपनी बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में यह बताया था कि उनकी मां पुष्पावली बिन ब्याही मां बन गई थी. पुष्पावली साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री थी. वहीं उनके पिता जेमिनी गणेशन साउथ के बड़े सुपरस्टार थे. लेकिन उन्होंने कभी रेखा को अपना नाम नहीं दिया. जेमिनी गणेशन ने चार शादियां की. लेकिन कभी भी रेखा की मां से शादी नहीं की.

Emini Ganesan Birthday Special Know About His Life Story

रेखा के जन्म के बाद जेमिनी गणेशन के दो और बच्चे हुए. इसी वजह से पुष्पावली का करियर भी खत्म हो गया. रेखा को अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए ही बचपन से काम करना पड़ा. उन्होंने 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. जेमिनी गणेशन चाहते तो रेखा को आसानी से फिल्मों में काम दिलवा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करने लगी. शायद यही वजह रही कि रेखा अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा इस दौरान कुल्लू मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उनके पिता का निधन 22 मार्च 2005 में हुआ था. लेकिन रेखा अपने पिता के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंची थी.

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेज़ को कहा गया 'घर तोड़ने वालीं', शादीशुदा मर्दों से रहा अफेयर

bollywood_actresses

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं, जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है। जो एक-दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। वहीं, कुछ कपल के बीच उम्र का काफी फासला है हालांकि प्यार के आगे कोई चीज मायने नहीं रखती है। इसके अलावा इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज़ भी हैं, जिन्होंने पहले से शादीशुदा मर्दों को अपना जीवनसाथी बनाया। तो आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज़ के बारे में बताएंगे जिन्होंने तलाकशुदा आदमियों से शादी की है।

रानी मुखर्जी


रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी काफी वक्त तक लोगों से छुपी रही। दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की। लेकिन 21 अप्रैल, 2014 को दोनों ने इटली में जाकर शादी की। जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर मुहर लगी। शादी में बेहद ही करीबी लोग शामिल हुए थे। हालांकि जब दोनों की मुलाकात हुई, तब आदित्य शादीशुदा थे। आदित्य ने साल 2000 में पायल खन्ना से शादी की थी। लेकिन 9 साल बाद साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया। रानी और आदित्य एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन रानी पर लोगों ने घर का तोड़ने का आरोप लगाया। जिसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि तलाक के बाद उन्होंने आदित्य को डेट किया था।

rani_mukherji.jpg

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की राज कुंद्रा से पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। शिल्पा परफ्यूम ब्रांड एस-2 का प्रमोशन करने गई थीं। इस प्रमोशन में राज ने उनकी मदद की। जिसके बाद दोनों करीब आए। राज पहले से शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। उसी दौरान राज की पहली पत्नी कविता ने आरोप लगया था कि शिल्पा की वजह से राज उन्हें और न्यूबॉर्न बच्ची को छोड़ कर चले गए। कविता ने शिल्पा पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया था। हालांकि शिल्पा ने कहा था कि वह कभी कविता से नहीं मिली। उनकी राज से जब मुलाकात हुई तब वह कविता से अलग हो चुके थे। बता दें कि राज और शिल्पा ने साल 2009 में शादी की थी।

shilpa.jpg

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात फिल्म अलोन के दौरान हुई थी। शूटिंग के वक्त ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं, रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि करण की यह तीसरी शादी थी। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की थी। साल 2008 में हुई उनकी ये शादी 10 महीने ही टिक पाई। उसके बाद करण ने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की। ये शादी भी ज्यादा टिक नहीं पाई। ऐसा कहा गया कि बिपाशा के लिए करण ने जेनिफर को छोड़ दिया। ऐसे में उनके ऊपर भी घर तोड़ने का आरोप लगा।

bipasha.jpg

अमृता अरोड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का सिक्का फिल्मों में नहीं चल पाया। जिसके वजह से वह फिल्मों से दूर हो गईं। उसके बाद साल 2009 में उन्होंने शकील लदाक से शादी की। शकील पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी निशा राणा थीं। निशा और अमृता के बीच अच्छी दोस्ती थी। लेकिन जब शकील ने निशा से तलाक लिया तो निशा ने अमृता पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि अमृता पहले उनके कपड़े और दूसरे सामान पहना करती थीं और अब उन्होंने मेरा पति चुरा लिया।

amrita_arora.jpg

बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जो शादी से पहले हुईं प्रेग्रेंट

बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जो शादी से पहले हुईं प्रेग्रेंट

नई दिल्ली। हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शादी के महज डेढ़ महीने बाद ही अपने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ सुना दी। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं। दीया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। वैसे आपको बात दें केवल दीया मिर्जा ही इकलौती एक्ट्रेस नहीं जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं हों। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। जो पहले प्रेग्नेंट हुईं और फिर बाद में उन्होंने शादी की है। तो चलिए आज आपको हम कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारें में बतातें हैं।

Sridevi

श्रीदेवी

गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकरा श्रीदेवी भी शादी से पहले प्रेग्रेंट हो गई थीं। वह उस दौरान फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर संग रिलेशन में थीं। जब बोनी कपूर ने अपनी पहली बीवी से तलाक लिया। तब श्रीदेवी और बोनी कपूर ने शादी की। खबरों की मानें तो शादी के वक्त श्रीदेवी को सांतवा महीना चल रहा था।

Sarikaa

सारिका

सुपरस्टार कमल हसन के वैसे कई अफेयर्स रहे हैं। पहले से शादीशुदा होते हुए कमल सारिका को अपना दे बैठे थे। वह उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। बताया जाता है कि सारिका भी शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थीं। कमल और सारिका की दो बेटियां हैं। एक नाम श्रुति और दूसरी का नाम अक्षरा है।

mahima chaudhary

महिमा चौधरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिला चौधरी ने बड़ी ही जल्दबाजी में शादी की घोषणा की थी। उन्होंने साल 2009 में अपने बॉयफ्रेंड बॉबी मुखर्जी संग शादी की। बताया जाता है कि उस दौरान महिमा प्रेग्नेंट थीं।

 

 

Amrita Arora

अमृता अरोड़ा

एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने भी बेहद ही जल्दबाजी में शादी की। उन्होंने शकील लदाक संग शादी की। जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सबको बता दी।

Neha Dupia

नेहा धूपिया

इस लिस्ट में नेहा धूपिया नाम आना ज्यादा हैरानी की बात नहीं है। बताया जाता है कि जब नेहा एक्टर अंगद बेदी को डेट कर रही थीं। तभी वह प्रेग्नेंट हो गई। इस बात से नेहा और अंगद के परिवार वाले काफी नाराज़ थे। जिसके बाद दोनों ने जल्दबाजी में गुरुद्वारे में शादी। आज नेहा और अंगद एख बेटी के माता पिता हैं।

Neena Gupta

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के रिलेशनशिप के बारें में हर कोई जानता है। दोनों ने शादी ने की लेकिन दोनों की एक बेटी है। कुछ सम य बाद ही नीना और रिचर्ड अलग हो गए। दोनों की बेटी का नाम मसाबा है। मसाबा की देखभाल नीना ने अकेले ही की है। साथ ही आज मसाबा एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं और वह खुद के ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनाती हैं।

बड़े पर्दे पर बड़ी बहन ने लूटा लोगों का दिल, तो छोटी बहन का रहा करियर फ्लॉप, जानें उन एक्ट्रेसेस के नाम

bollywood sisters hit flop

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अक्सर हम हीरो और हीरोइन की जोड़ी के ही बारें में बात करते हैं या फिर हम सेलेब्स के अफेयर्स को लेकर ही चर्चा करते हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी बहनों के बारें में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने फिल्मी करियर तो साथ में शुरू किया, लेकिन एक बहन को खूब शोहरत और नाम मिला। तो वहीं एक बहन का कुछ ही पल में फिल्मी करियर तबाह हो गया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। चलिए जानते हैं उन सिस्टर्स की बॉन्डिंग और फ्लॉप करियर के बारें में।

Shilpa Shamita Shetty

शिल्पा शेट्टी- शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी हिंदी सिनेमा जगत की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। शिल्पा ने इंडस्ट्री में अपनी कला की वजह से जितना तारीफें बंटोरी उतने ही ताने उनकी बहन शमिता शेट्टी को उनके फ्लॉप करियर के लिए सुनने पड़े। शिल्पा बेशक आज फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह आज भी छोटे पर्दे पर सक्रिय हैं। वहीं उनकी बहन शमिता शेट्टी ने सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी। फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन शमिता का करियर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। वैसे दोनों ही बहनों के बीच बहुत प्यार है। अक्सर दोनों बहनों को साथ में ट्रिप जाते हुए और पार्टी करते हुए देखा गया है।

Kajol Tanisha Mukerjee

काजोल-तनिशा मुखर्जी

गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा की बेटियां है काजोल और तनिशा मुखर्जी। काजोल बड़ी हैं और तनिशा छोटी हैं। जहां काजोल का नाम 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में शुमार है। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है। जिसे आज भी याद किया जाता है। वहीं उनकी छोटी बहन का नाम फ्लॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। तनिशा मुखर्जी ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'नील एन निक्की' से किया था। जिसके बाद बड़े पर्दे से वह पूरी तरह से गायब हो गईं।

Malaika Arora Amrita Arora

मलाइका अरोड़ा- अमृता अरोड़ा

बॉलीवुड में अपनी बोल्डनस और ग्लैमरस से सुर्खियां बंटोरने वाली मलाइका अरोड़ा बेशक फिल्मों में ज्यादा नहीं दिखाई देती हैं, लेकिन फिल्म में अगर उनका एक भी गाना हो, वह रिलीज़ होते ही बवाल मचा देता है। उनके आइटम डांस देख फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं। वहीं उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा इंडस्ट्री में ऐसा कुछ नहीं कर पाईं। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया जो कि पूरी तरह से फ्लॉप रही हैं।

Shatrughan Sinha And Reena Roy: जब शत्रुघ्न सिन्हा से दूरियां बना रीना रॉय ने थामा था पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाथ, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Shatrughan Sinha And Reena Roy: जब शत्रुघ्न सिन्हा से दूरियां बना रीना रॉय ने थामा था पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाथ, जानें उनसे जुड़ी खास बाते

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय की जिंदगी से जुड़े कई दर्दनाक किस्से हैं। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और आखिरकार उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की प्रेम कहानी मीडिया में सुर्खियों में थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन आखिर में इनका रिश्ता टूट गया।

Shatrughan Sinha And Reena Roy

शत्रुघ्न सिन्हा से ब्रेकअप के बाद रीना की जिंदगी में उस समय के मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान आए। दोनों ने 1983 में दोबारा शादी की। शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गईं और वहां मोहसिन के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन बिताया। (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

शादी के बाद रीना और मोहसिन को ‘जन्नत’ नाम की एक बेटी हुई, हालांकि बेटी के जन्म के कुछ साल बाद 1990 में उनका तलाक हो गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि रीना अफने खुद को अपने पति मोहसिन की लाइफस्टाइल से नहीं जोड़ पा रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

तलाक के बाद रीना की बेटी ‘जन्नत’ की कस्टडी उनके पति मोहसिन के पास थी। फिर रीना भारत वापस आ गईं, लेकिन वो हर हाल में अपनी बेटी की कस्टडी चाहती थीं। वह अपनी बेटी को भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही थीं, तभी शत्रुघ्न सिन्हा को इस बात का पता चला। (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

रीना का दर्द भांपते हुए शत्रुघ्न सिन्हा उनकी मदद के लिए आगे आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक की बेटी के अच्छे दोस्त थे. इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा को उनके घर आना-जाना पड़ता था. (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

शत्रुघ्न को जब रीना की परेशानी का पता चला तो उन्होंने जियाउल हक को ये सारी बातें बताईं। उन्होंने जियाउल हक से गुजारिश की थी कि रीना को उनकी बेटी की कस्टडी मिलनी चाहिए, तब जियाउल हक ने शत्रुघ्न सिन्हा की बात मान ली और ‘जन्नत’ की कस्टडी रीना रॉय को सौंप दी। (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

बाद में रीना ने अपनी बेटी का नाम ‘जन्नत’ बदलकर ‘सनम’ कर दिया। भारत वापस आने के बाद रीना ने फिर से बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई, लेकिन उन्हें इसमें कोई सफलता नहीं मिली, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और फिर अपनी बेटी के साथ मुंबई में अभिनय की क्लास लेने लगीं।