
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादीशुदा जिंदगी कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। सानिया और शोएब की तलाक की खबरों ने काफी लंबे समय से तूल पकड़ा हुआ था। 20 जनवरी 2024 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। शोएब मलिक ने अपनी और एक्ट्रेस के साथ की फोटो X पर शेयर कर जानकारी दी है। जिसमें लिखा- 'अलहम्दुलिल्लाह, उन्होंने हमें जोड़े में बनाया।'
भड़के सानिया मिर्जा के पिता
अब शोएब की शादी पर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सानिया के पिता ने कहा कि यह एक 'खुला' था। दरअसल, 'खुला' एक मुस्लिम महिला के अपने पति को एकतरफा तलाक देने का अधिकार है। इसमें एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है। बता दें कि 'खुला' का इच्छा सिर्फ बीवी ही रख सकती है। ‘खुला, तलाक का ही एक अन्य रूप है। इसमें बस इतना अंतर है कि यह महिला की तरफ से लिया जा सकता है। बता दें कि खुला के जरिए महिला अपने शौहर से संबंध तोड़ सकती है और तलाक में पुरुष अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला करता है। इस तरह के तलाक जिक्र 'कुरान' और 'हदीस' में भी है।
.gif)

Post A Comment:
0 comments: