Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Mother's Day. Show all posts

मदर्स डे 2020: इस शायर ने अपनी शायरी को मां के पैरों में लाकर रख दिया

मां एक ऐसा शब्द है जिसके मायने लिखने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. दुनिया भर में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. मां पर ना जाने कितनी ही रचनाएं लिखी गई हैं. मां पर मुनव्वर राणा द्वारा लिखे गए शेरों के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने शायरी कोठे से घसीट कर मां तक ला दी. उन्होंने एक शेर में मां की खूबी का बयान किया है. इस खास मौके पर हम आपको शायर मुनव्वर राणा का एक शेर सुना रहे हैं, जो पूरी तरह इस मौके पर सटीक बैठता है.


''मामूली एक कलम को कहाँ तक घसीट लाए
हम इस ग़ज़ल को कोठे से माँ तक घसीट लाए''

मुनव्वर राणा साहब ने मां के ऊपर कई शेर लिखे हैं जिनको पढ़कर आप अपनी मां को याद किए बिना नहीं रह पाएंगे. इन शेरों को पढ़कर आप अपनी मां को याद कर भावुक हो जाएंगे.


ऐसे तो उससे मोहब्बत में कमी होती है,
माँ का एक दिन नहीं होता है सदी होती है

मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती


वैसे दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता सबसे पवित्र होता है. मां अपने बच्चे से निस्वार्थ प्रेम करती है. मां अपने बच्चे की दुख तकलीफों को खुशी-खुशी सह लेती है और अपने बच्चे पर कोई आंच नहीं आने देती. आप भले ही अपनी मां से कितनी भी दूर क्यों ना हो. लेकिन वह हर पल आपके बारे में ही सोचती है. आपकी तकलीफ का उसे पता चल जाता है. मां अपने बच्चे को हर मुसीबत से निकालने की ताकत रखती है. इसी वजह से मां को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है.

मदर्स डे 2020: काजोल से लेकर करीना कपूर तक, मां बनने के बाद भी बॉलीवुड में कायम है इन अभिनेत्रियों का जलवा

बॉलीवुड को लेकर ऐसी धारणा थी कि मां बनने के बाद अभिनेत्रियों का करियर खत्म हो जाता है. लेकिन वक्त बदलने के साथ अब सोच भी बदलती जा रही है. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां है जो मां बनने के बाद भी बॉलीवुड में राज कर रही है.


करीना कपूर खान


करीना कपूर ने 2016 में एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम तैमूर अली खान है. करीना मां बनने के बाद भी बॉलीवुड में काम कर रही है और एक सफल अभिनेत्री हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन


ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था. उन्होंने बेटी की परवरिश के लिए फिल्मों से कुछ समय ब्रेक लिया और फिर से बॉलीवुड में वापसी की.

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश के लिए भी पूरा समय दिया. जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो उन्होंने फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया और आज भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं.

काजोल

काजोल दो बच्चों की मां है. काजोल शादी के बाद भी लगातार फिल्में करती आ रही है और आज भी बहुत पॉपुलर और कामयाब है.

शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्टी ने 2012 में एक बेटे को जन्म दिया था. शिल्पा शेट्टी शादी के बाद भी लगातार टीवी से जुड़ी हुई है और अब वह जल्द ही फिल्मों में भी वापसी कर रही हैं.

मदर्स डे 2020: बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां है सिंगल मॉम, करियर में सुपरहिट, पावरफुल और ग्लैमरस


वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है. लेकिन दुनिया भर में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिंगल मॉम हैं. लेकिन फिर भी वह बहुत पावरफुल है.

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है. सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है. सुष्मिता गोद ली हुई बेटियों को खुद ही पाल रही है.

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं. करिश्मा ने 2016 में अपने पति संजय से तलाक ले लिया था. अब करिश्मा अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं.

अमृता सिंह

अमृता सिंह ने शादी के कुछ सालों बाद सैफ अली खान से तलाक ले लिया था. शादी के बाद अमृता सिंह ने अपने बच्चे सारा और इब्राहिम की परवरिश अकेले की.

एकता कपूर

 एकता कपूर

एकता कपूर भी सिंगल मदर है. वह सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी और अकेले ही अपने बेटे का पालन पोषण कर रही हैं.

कोंकणा सेन

कोंकणा सेन का उनके पति रणवीर शौरी के तलाक हो चुका है और वह अपने बेटे की परवरिश अकेले ही कर रही है.

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से तलाक ले चुकी हैं और वह अपने बेटे अरहान को खुद ही पाल रही हैं.

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं बॉलीवुड की ये मां-बेटी की जोड़ियां

मां और बेटी का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है. आज दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश मां-बेटियों की जोड़ी के बारे में बता रहे हैं.

डिंपल कपाड़िया-ट्विंकल खन्ना

डिंपल कपाड़िया-ट्विंकल खन्ना

डिंपल कपाड़िया बहुत ही खूबसूरत व स्टाइलिश अभिनेत्रियों में शामिल है. उनकी बेटी भी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में अपनी मां के ऊपर गई है.

नीतू सिंह-रिद्धिमा कपूर

नीतू सिंह-रिद्धिमा कपूर

नीतू सिंह अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं है. नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर भी बहुत स्टाइलिश और खूबसूरत है.

जया बच्चन-श्वेता नंदा

जया बच्चन-श्वेता नंदा

जया बच्चन अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उनकी बेटी श्वेता नंदा भी स्टाइल और खूबसूरती के मामले में अपनी मां से कम नहीं है.

अमृता सिंह-सारा अली खान

अमृता सिंह-सारा अली खान

सारा अली खान खूबसूरती के मामले में अपनी मां अमृता सिंह के ऊपर गई है और यह मां-बेटी की जोड़ी बहुत ज्यादा स्टाइलिश है.

शर्मिला टैगोर-सोहा अली खान

शर्मिला टैगोर-सोहा अली खान

शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही है और उनकी बेटी सोहा अली खान भी बहुत ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश है.

हेमा मालिनी-ईशा और आहाना देओल

हेमा मालिनी-ईशा और आहाना देओल

हेमा मालिनी की दोनों बेटियां भी खूबसूरती में उनको कड़ी टक्कर देती है. यह मां-बेटी की जोड़ी बहुत स्टाइलिश है.

बॉलीवुड फिल्मों में विभिन्न अवतारों में मां, जिसने सालों से हमें काफी कुछ अनुभव कराया

भारतीय सिनेमा में मां के किरदार को भिन्न-भिन्न रूपों में पेश किया जाता रहा है. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने बड़े पर्दे पर मां के किरदार को प्रस्तुत किया.मदर्स डे के मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ मांओं के बारे में बता रहे हैं.


पिन्नी

यह फिल्म एक 60 साल की ग्रहिणी की कहानी है. यह फिल्म हमारी जिंदगी में मां की महत्वपूर्ण भूमिका के संदेश के साथ खत्म होती है.

निल बट्टे सन्नाटा

यह फिल्म एक ऐसी मां की कहानी है जो अपनी बच्ची को बेहतर शिक्षा और सम्मानजनक जिंदगी देना चाहती है. इस फिल्म में मां का बच्चे के प्रति निस्वार्थ प्रेम को दर्शाया गया है.

इंग्लिश विंगलिश


यह एक ऐसी महिला व मां की कहानी है जो अंग्रेजी भाषा ना बोल पाने के कारण डरी और सहमी रहती है. इसी वजह से उसके घर वाले उसे अहमियत नहीं देते. लेकिन वह इंग्लिश सीखने की ठान लेती है और खुद को साबित करती है.

मदर इंडिया


यह फिल्म महिलाओं को समर्पित है. इस फिल्म में एक लालची साहूकार से लड़ते हुए एक मां अपने बच्चों की परवरिश के लिए संघर्षों का सामना करती है.