TRP पर कई सीरियल प्रसारित होते हैं, जिनमें से कुछ सीरियलों की कहानी ही दर्शकों को पसंद आती है और वे टीआरपी रेटिंग में टॉप पर बने रहते हैं। जिस सीरियल की टीआरपी काम आती है, वह बंद हो जाता है। हाल ही में टीवी के सीरियलों की ऑनलाइन TRP की सूची सामने आई है। ऑनलाइन TRP की सूची में सलमान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' को जबरदस्त फायदा हुआ है। वहीं स्टार प्लस का सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' लगातार टॉप पर बना हुआ है।
Third party image reference
# इस हफ्ते की ऑनलाइन TRP रेटिंग्स सोनी टीवी का सीरियल 'ये उन दिनों की बात है' 25 प्वाइंट्स के साथ TRP रेटिंग में छटवें नंबर पर बना हुआ है।
Third party image reference
# स्टार प्लस का सीरियल 'इश्कबाज' इस हफ्ते 3 पायदान नीचे पहुंच गया है। इसको केवल 29.4 प्वाइंट्स ही मिले हैं और यह सीरियल पांचवें नंबर पर आ गया है।
Third party image reference
# सलमान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया है और यह सीरियल 31 प्वाइंट्स के साथ टीआरपी रेटिंग में एक पायदान ऊपर आकर चौथे नंबर पर पहुंच गया है।
Third party image reference
# वहीं एकता कपूर के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की बात करें तो यह सीरियल पिछले हफ्ते की तरह ही तीसरे नंबर पर कायम है। इस हफ्ते इस सीरियल को 32.4 प्वाइंट्स मिले हैं।
# एकता कपूर का मशहूर सीरियल 'नागिन 3' इस हफ्ते की ऑनलाइन रेटिंग्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इस सीरियल को इस हफ्ते केवल 35.5 प्वाइंट्स मिले हैं और यह टीआरपी रेटिंग में दूसरे नंबर पर है।
Third party image reference
# वहीं अगर एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' की बात की जाए तो यह सीरियल पिछले हफ्ते की तरह ही टीआरपी रेटिंग में टॉप पर बना हुआ है। इस सीरियल को इस हफ्ते 40.3 मिले हैं और लोगों को अनुराग और प्रेरणा के प्रेम कहानी काफी पसंद आ रही है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: